यूपी में पहले फेज में कैराना, पीलीभीत, मुजफ्फरनगर समेत इन 8 सीटों पर होगी वोटिंग, जानें किस पार्टी ने किसे और कहां से बनाया अपना उम्मीदवार

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 17अप्रैल। लोकसभा चुनाव के पहले फेज की वोटिंग शुक्रवार 19 अप्रैल को होगी. पहले फेज में अलग-अलग राज्यों की 102 सीटों पर वोटिंग होगी. इनमें उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, राजस्थान और बंगाल की सीटें भी शामिल हैं. पहले फेज का चुनाव प्रचार खत्म हो चुका है. वोटिंग के साथ ही उम्मीदवारों की किस्मत EVM में कैद हो जाएगी. पहले फेज में उत्तर प्रदेश की 8 लोकसभा सीटों पर भी मतदान होने हैं. आइये जानते हैं किस पार्टी ने किस सीट से किसे उम्मीदवार बनाया है.

यूपी की किन-किन सीटों पर मतदान?
लोकसभा चुनाव के पहले फेज में उत्तर प्रदेश में सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना, मुरादाबाद, रामपुर और पीलीभीत में वोट डाले जाएंगे.

किस पार्टी ने किसे दिया टिकट
कैराना
इकरा हसन- समाजवादी पार्टी (SP)
प्रदीप चौधरी- भारतीय जनता पार्टी (BJP)
श्रीपाल राणा- बहुजन समाज पार्टी (BSP)

सहारनपुर
इमरान मसूद- कांग्रेस
राघव लखनपाल- भाजपा (BJP)
माजिद अली- बसपा (BSP)
मुजफ्फरनगर
संजीव बालयान- भारतीय जनता पार्टी (BJP)
हरेंद्र सिंह मलिक- समाजवादी पार्टी (SP)
दारा सिंह प्रजापति- बसपा (BSP)
बिजनौर
चंदन चौहान: भाजपा-RLD
दीपक सैनी-समाजवादी पार्टी (SP)
चौधरी विजेंद्र सिंह- बसपा (BSP)
नगीना
मनोज कुमार- समाजवादी पार्टी (SP)
ओम कुमार- भारतीय जनता पार्टी (BJP)
सुरेंद्र पाल सिंह- बहुजन समाज पार्टी (BSP)
मुरादाबाद
कुंवर सर्वेश सिंह- भारतीय जनता पार्टी (BJP)
इरफान सैफी- बहुजन समाज पार्टी (BSP)
रुचि वीरा- समाजवादी पार्टी (SP)
रामपुर
घनश्याम सिंह लोधी- भारतीय जनता पार्टी (BJP)
जीशान खान- बहुजन समाज पार्टी (BSP)
मोहिबुल्लाह नदवी- समाजवादी पार्टी (SP)
पीलीभीत
जितिन प्रसाद – भारतीय जनता पार्टी (BJP)
भगवंत शरण गंगवार- समाजवादी पार्टी (SP)
अनीश अहमद खान- बहुजन समाज पार्टी (BSP)

किस फेज में कितनी सीटों पर वोटिंग
चुनाव की तारीख फेज सीट
19 अप्रैल पहला 102
26 अप्रैल दूसरा 89
7 मई तीसरा 94
13 मई चौथा 96
20 मई पांचवां 49
25 मई छठा 57
1 जून सातवां 57

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.