कांग्रेस प्रवक्ता सुरजेवाला पर चला चुनाव आयोग का चाबुक, प्रचार पर लगाई रोक

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 16अप्रैल। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला के चुनाव प्रचार पर रोक लगा दी गई है। रोक का फैसला भारतीय चुनाव आयोग की तरफ से लिया गया है। कांग्रेस नेता के खिलाफ यह एक्शन भाजपा सांसद हेमा मालिनी को लेकर दिए विवादित बयान पर लिया गया। चुनाव आयोग ने रणदीप सुरजेवाला पर चुनाव प्रचार करने और किसी भी तरह के मीडिया इंटरव्यू देने पर अभी से 48 घंटे का बैन लगा दिया है। दरअसल कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने हरियाणा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि ‘हमें लोग विधायक, सांसद क्यों बनाते हैं? हम हेमा मालिनी तो हैं नहीं कि … के लिए बनाते हैं। रणदीप सुरजेवाला के इस विवादित बयान के बाद विवाद काफी बढ़ गया। इसके बाद रणदीप सुरजेवाला ने इस मामले पर सफाई भी दी।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.