समग्र समाचार सेवा
अहमदाबाद, 13सितंबर। 59 साल के भूपेंद्र पटेल आज गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में दोपहर बाद 2:20 बजे शपथ लेंगे। पहली बार विधायक बने भपेंद्र पटेल अपने समर्थकों के बीच ‘दादा’ के नाम से बुलाए जाते हैं।
भूपेंद्र पटेल को रविवार को सर्वसम्मति से बीजेपी विधायक दल का नेता चुन लिया गया था। बीजेपी के सूत्रों ने कहा कि उन्हें आज सोमवार अपराह्न 2:20 बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी। माना जा रहा है कि उनके शपथ समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के कुछ सीनियर नेता भाग ले सकते हैं।
सोमवार के शपथ ग्रहण समारोह में केवल पटेल शपथ लेंगे और बाकी मंत्रियों को बाद में शपथ दिलाई जाएगी।
बता दें कि भूपेंद्र पटेल इससे पहले राज्य सरकार में मंत्री भी नहीं रहे, जिस तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 साल पहले गुजरात का मुख्यमंत्री बनने से पहले कभी मंत्री नहीं रहे थे।
सूत्रों के मुताबिक182 सदस्यीय विधानसभा में बीजेपी के 112 विधायकों में से अधिकतर बैठक में उपस्थित थे। शनिवार को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने वाले विजय रूपाणी ने विधायक दल की बैठक में पटेल को नेता चुनने के लिए प्रस्ताव रखा था। बैठक के फौरन बाद पटेल ने भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ शाम में राजभवन में राज्यपाल आचार्य देवव्रत से मुलाकात की और अगली सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिए पत्र सौंपा जिसे राज्यपाल ने स्वीकार कर लिया।
Bhupendra Patel to take oath as Gujarat Chief Minister today
Read @ANI Story | https://t.co/3Vo6UoqnkA#Gujarat pic.twitter.com/odCevc8kEK
— ANI Digital (@ani_digital) September 13, 2021