सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव का वार, खुद को सेना सार्जेंट ना समझें मोदी सरकार

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

नयी दिल्ली। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कांग्रेसी  नेता सैम पित्रोदा का बचाव करते हुए एक बार फिर मोदी सरकार पर हमला करते हुए निशाना साधा है। सपा अध्यक्ष ने कहा कि किसी भी प्रसंग पर सवाल उठाना हमारा लोकतांत्रिक अधिकार है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार खुद को भारतीय सेना समझना बंद करें। जो नेता कहते हैं कि उनसे सवाल न पूछे जाएं, वो खतरनाक होते हैं। भाजपा भी आत्ममुग्ध होकर  ग़लत आंकड़ों सूचनाओं के जरिए पूरे देश को भ्रमित कर रही है।। पूरा देश नाना प्रकार की समस्याओं से दो चार हो रहा है इसके बावजूद  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और इनकी पूरी टीम झूठ बोल बोल कर देश के वातावरण पर झूठे विकास की तस्वीर पेश कर रहे हैं
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी के करीबी रहे नेता और ओवरसीज कांग्रेस के चेयरमैन सैम पित्रोदा ने पाकिस्‍तान के बालाकोट में की गई भारतीय वायुसेना की एयरस्‍ट्राइक पर सवाल उठाए हैं। उन्‍होंने कहा है, ‘अगर उन्‍होंने (भारतीय वायुसेना) 300 आतंकी मारे हैं तो ठीक है। मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि आप मुझे इसके और तथ्‍य मुहैया करा सकते हैं। इसे पुख्‍ता कर सकते हैं। लोग सर्जिकल स्ट्राइक पर संदेह कर रहे हैं तो सरकार सामने आने की बजाय देशभक्ति और राष्ट्रवाद के नाम पर अपना बचाव क्यों कर रही है। इससे ही तो सर्जिकल स्ट्राइक की रियलिटी पर सवाल खड़े हो रहे हैं। भाजपा की वाचाल सेना टीवी मीडिया पर एक स्वर में एक साथ इतनी सफाई यह पूरी स्थिति को रख रहे हैं कि जनता उनके झूठ को ही सच मान रही है। मोदी प्रधानमंत्री की तरह एक सरकार चलाने की बजाय एक सार्जेंट की तरह सेना का संचालन कर रहे हैं।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.