चंडीगढ़। हरियाणा में पंजीकृत वोटरों में 5910 मतदाता ऐसे हैं जिनकी उम्र 100 साल पार कर गयी है और वे राज्य के सबसे उम्रदराज वोटर के रुप में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। चुनाव आयोग ने इन बुजुर्ग वोटरों के लिए प्रशासन से खास व्यवस्था करने का निर्देश दिया है। जिला प्रशासन इन वरिष्ठतम वोटरों से मिलकर उनके लिए खास व्यवस्था करने पर विचार कर रही है। इन बुजुर्ग मतदाताओं के अलावा राज्य में 89,711 वोटरों की उम्र 90-99 के बीच में है। इन मतदाताओं पर भी चुनाव आयोग ने मतदान सुनिश्चित कराने का प्रबंधन पर सर्वे कराने का निर्देश दिया है। वहीं इस सदी में जन्म लेने वाले तीन लाख 68 हजार 494 नये मतदाता अपने जीवन में पहली बार मतदान का उपयोग करेंगे। ।।