राजनीति में रॉबर्ट वाड्रा का आना आसान नहीं

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

अनामी शरण बबल

मुरादाबाद के बाद अब‌ गाजियाबाद में पोस्टर लगाकर की गई अपील
नयी दिल्ली।  कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की सगी बहन और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के पति राबर्ट वाड्रा नाना प्रकार के आरोपों से घिरे होने के बाद भी राजनीति में आने के लिए उतावले हो रहे हैं। जमीन खरीद मामले में रॉबर्ट वाड्रा पर हरियाणा और राजस्थान में जांच चल रही है। लंदन में लेत कोठी खरीदने के मामले में भी कल से ईडी रॉबर्ट वाड्रा से पूछताछ कर रही है। कई शहरों में पोस्टर लगा लगाकर वाड्रा को चुनाव मैदान में उतारने का आह्वान किया जा रहा है। ताजा पोस्टर अब गाजियाबाद में  है। इन पोस्टरों को लेकर चर्चा है कि क्या इस बार रॉबर्ट वाड्रा राजनीति में किस्मत आजमाने का प्रयास करेंगे। उल्लेखनीय है कि पिछले माह से प्रियंका गांधी वाड्रा के पतिदेव राबर्ट वाड्रा ईडी के रडार पर है। लगातार पूछताछ से बेहाल वाड्रा ने मीडिया के सामने राजनीति में आने को स्वीकारा था। राजनीति में आने की इच्छा प्रकट करते ही युवा कांग्रेसियों ने रॉबर्ट को अपना उम्मीदवार बनाने की मांग आरंभ कर दी।  मूलतः मुरादाबाद के रहने वाले रॉबर्ट वाड्रा को सबसे पहले यही से उम्मीदवार बनाने की मांग उठी। इसको लेकर चारों तरफ इसी विषय की चर्चा होने लगी। अब उन्हें गाजियाबाद लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की अपील की गई है। पोस्टर में लिखा हुआ है कि ‘गाजियाबाद करे पुकार, राबर्ट वाड्रा अबकी बार।’ निवेदक में गाजियाबाज युथ कांग्रेस का नाम लिखा है।
इससे पहले मुरादाबाद में भी ऐसा ही पोस्टर लगा था। जिसमें उन्हें चुनाव लड़ने की अपील की गई थी। हालांकि, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की नाराजगी और सख्त आपत्ति के बाद रातों रात क्या शाम होते होते वे पोस्टर फौरन उतार लिए गए थे। वाड्रा इससे पहले भी इशारा कर चुके हैं कि वे राजनीति में आना चाहते हैं, मगर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इसके लिए एकदम सख्त रवैया अपना रखा है।‌
मालूम हो कि रॉबर्ट वाड्रा और प्रियंका गांधी के रिश्तों के चलते ही प्रियंका के लिए राजनीति में आना दुश्वार बना है। जब जब प्रियंका के राजनीति में आने की सनसनी के साथ ही रॉबर्ट के खिलाफ जांच की फाईलें खुल जाती। कमसे कम रॉबर्ट वाड्रा को लेकर कांग्रेस सुप्रीमो अपने और अपने परिजनों के खिलाफ खड़ा होने का कोई मौका देना नहीं चाहेंगे।‌

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.