अनामी शरण बबल
नयी दिल्ली। हजारों करोड़ रुपये की बैंक जालसाजी मामले के आरोपी नीरव मोदी के बेखौफ होकर लंदन की सड़कों पर घूमता हुएं देखकर भारत सरकार और सभी जांच एजेंसियां सक्रिय हो गयी है नीरव इस बार अपना हुलिया बदल लिया है। अपने बदले हुए लुक में नीरव मोदी दाढ़ी में नजर आ रहा है। भरोसेमंद सूत्रों के अनुसार भगोड़ा हीरा कारोबारी लंदन के पॉश एरिया स्थित ऑलीशान अपार्टमेंट में रहता है।
नीरव मोदी के सवाल पर विदेश मंत्रालय की तरफ से भी प्रतिक्रिया आई है। विदेश मंत्रालय प्रवक्ता ने कहा, ‘हमें पता है कि नीरव मोदी लंदन में है। जहां तक विदेश मंत्रालय का सवाल है किसी भी देश के साथ जब हम प्रत्यर्पण की रिक्वेस्ट भेजते हैं, तो वो जांच एजेंसियों के माध्यम से भेजते हैं।
भारत सरकार ने इस बाबत दो रिक्वेस्ट भेजी हैं, वो ब्रिटिश सरकार के पास अभी तक पेंडिग हैं। जितना नजदीक से हम विजय माल्या के केस को फॉलो कर रहे हैं उतनी ही शिद्दत से नीरव मोदी के केस को भी हम फॉलो कर रहे हैं। देखना है कि सरकार महज कागजी कार्रवाई की तरह काम करती है या नीरव मोदी को पकड़ने के साथ गंभीर है?