प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री फडणवीस की तारीफ करना भारी पड़ा

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

नयी दिल्ली।  प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस की कथित तौर पर तारीफ करने पर महाराष्ट्र से माकपा के एक नेता को पार्टी की केन्द्रीय समिति से निलंबित कर दिया गया है। माकपा के पूर्व विधायक नरसैया एडम ने सोलापुर जिले में एक आवास परियोजना को मंजूरी देने के लिए जनवरी में मोदी और फडणवीस की सराहना की थी और उन्हें धन्यवाद दिया था। जिसके खामियाजे के तौर पर नरसैया को पार्टी में निकालने की सर्वत्र निंदा हो रही है।विधायक एडम राज्य विधानसभा में इसी क्षेत्र से निर्वाचित ट हैं। उन्होंने मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनने के लिए कथित तौर पर शुभकामना भी दी थी। पार्टी के एक पदाधिकारी ने मंगलवार को बताया, ”ऐसी तारीफ पार्टी की नीति के खिलाफ है। ऐसे में उन्हें तीन महीने के लिए पार्टी की केन्द्रीय समिति से निलंबित करने का निर्णय लिया गया है। केन्द्रीय समिति कम्युनिस्ट पार्टी की निर्णय लेने वाली एक प्रमुख समिति है।

वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को गुजरात के गांधी नगर में एक सार्वजनिक कार्यक्रम के मंच पर गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल के चरण छू लिए। पीएम मोदी मोदी वर्ष 2001 में जब पहली बार मुख्यमंत्री बने थे तो उन्होंने पटेल का ही स्थान लिया था। प्रधानमंत्री का आदर प्रकट करना उनके कद को बड़ा कर दिया है,मगर मोदी के प्रति आदर जताना विधायक के लिए बहुत भारी पड़ा।  

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.