अनामी शरण बबल
# भारत-पाक बॉर्डर क्षेत्र में अलर्ट: एक सप्ताह में 8 संदिग्ध दबोचे, 2 बार एयर स्पेस के उल्लघंन का प्रयास ##
जयपुर। भारतीय वायुसेना की ओर से जम्मू-कश्मीर के पीओके इलाके में एक सप्ताह पहले की गई एयर स्ट्राइक बाद से पश्चिमी राजस्थान में भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर हाई अलर्ट जारी है. भारत-पाक बॉर्डर के सीमावर्ती जिलों बीकानेर, जैसलमेर, बाड़मेर और श्रीगंगानगर में सुरक्षा एजेंसियां और स्थानीय प्रशासन सक्रिय और मुस्तैद है। पूरे बॉर्डर एरिया में हाई अलर्ट के चलते सुरक्षा एजेंसियां प्रत्येक गतिविधियों पर नजर रखे हुए है। इतनी सख्त सुरक्षा प्रबंधन के बावजूद भारतीय सीमा में अब तक आठ- संदिग्धों को पकड़ा गया है। एकाएक घुसपैठ करके या किसी तरह भारतीय सीमा में आने में सफल हो गए इन संदिग्धों को जांच के रडार पर रखा गया है। सुरक्षा एजेंसियों और पुलिस ने जैसलमेर जिले आठ संदिग्धों को पकड़कर विभिन्न जांच एजेंसियां संयुक्त रूप से पूछताछ आरंभ कर दी है। जैसलमेर में बॉर्डर से 90 किलोमीटर तक के दायरे में मौजूद गांवों को विपरीत परिस्थिति में गांव खाली करने को तैयार रहने के लिए भी कहा गया है. इसके चलते ग्रामीण भी पूरी तरह से चौकस हैं। उधर एकाएक आठ दिनों में संदिग्धों के मिलने के बाद पुलिस ने एक सघन अभियान चलाकर संदिग्ध आदमियों की तलाशी शुरू हो गयी है। खुफिया सूत्रों के अनुसार इनको रोकना होगा। जिसके लिए पूरे बोर्डर के इर्द गिर्द की तैनाती को और चौकस किया जा चुका है। ।।