दिव्य कुंभ व भव्य कुंभ का रिपोर्ट मिलेगा इस जगह…*
प्रयागराज। कुंभ महाकुंभ की यादों को ऐतिहासिक और कालजयी बनाया जाएगा। कुंभ पर शोध और प्रामाणिक इतिहास लेखन को बढ़ावा देने के लिए कुंभ के दौरान मीडिया रिपोर्टों को सहेजकर म्यूजियम में संग्रहित किया जाएगा। ताकि कुंभ के बाद भी इसकी , भव्यता दिव्यता स्वच्छता बेहतर प्रबंधन और इसके रखरखाव की व्यवस्था को लोग मीडिया रिपोर्टों के मार्फत समझ सके। इन रिपोर्टों को हमेशा के लिए और सुरक्षित करने की यह एक पहल है, ताकि कुंभ की रिपोर्ट को एक साथ एक ही जगह पर देखना संभव हो सके। म्यूजियम में सहेज कर रखने की प्रक्रिया जारी है और तमाम रिपोर्ट को संयोजित किया जा रहा है।ताकि, देश-दुनिया के जिज्ञासु इस पर अध्ययन और शोध कर सकें। यह जानकारी नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना ने दी।
कुंभ के समापन समारोह में नगर विकास मंत्री ने कहा कि इस बार के कुंभ का प्रबंधन शोध का विषय बन गया है। उन्होंने कहा कि कुंभ की यह सांस्कृतिक और आध्यात्मिक ऊंचाई आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणदायी के साथ ही लक्ष्य तय करने में मददगार बनेगी। इस कुंभ ने लोकहित और परहित का अनूठा संदेश दिया है। उन्होंने बताया कि दिव्य कुंभ की रिपोर्ट तैयार कराई जा रही है। इस रिपोर्ट को यहां बनने वाले म्यूजियम में रखवाया जाएगा। देश के सभी कुंभ आयोजनो को संयोजित करके कुंभ को कालजयी रुप देने पर काम होगा।
।।