यी दिल्ली। ग्लोबल कंज्यूमर कॉन्फिडेंस सर्वे में भारत सबसे उपर पहले पायदान पर पहुंच गया है। यह नेल्सन के सर्वे में पता चला है। ग्लोबल स्तर पर आयोजित इस ऑनलाइन प्रतियोजित के इस सर्वे में 64 देशों के 32 हजार उपभोक्ताओं ने हिस्सा लिया था। भारत का कंज्यूमर कॉन्फिडेंस इंडेक्स (सीसीआई) 133 है। दूसरे पायदान पर 131 अंकों के साथ फिलिपिंस और 127 अंकों के साथ इंडोनेशिया तीसरे पायदान पर है।
सर्वे के हिसाब से दक्षिणी कोरिया के उपभोक्ता सबसे ज्यादा निराशावादी हैं। इसकी वजह है कि वहां के लोग बढ़ती महंगाई, वेतन में कम वृद्धि, स्टॉक मार्केट के कमजोर प्रदर्शन और बेरोजगारी की समस्या से डरे हुए हैं। सर्वे के मुताबिक ग्लोबल कंज्यूमर कॉन्फिडेंस इंडेक्स 107 है जो पिछले 14 सालों में सबसे ज्यादा है। इस सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय उपभोक्ताओं में खर्च करने खरीदने की क्षमता के साथ पर्यटन की रूचि में काफी विकास हुआ है ।।