आखिरी स्नान के साथ ही आज समाप्त हो जाएगा महाकुंभ

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

कुंभ स्नानः महाशिवरात्रि पर सुबह दस बजे तक 40 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई संगम में डुबकी#

प्रयागराज/ नयी दिल्ली। एक ओर जहां देशभर के सभी शिवमंदिरों शिवालयों में भरपूर उल्लास और धूम-धाम के साथ महाशिवरात्रि मनाई जा रही है तो, वहीं प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के आखिरी चरण में आखिरी शाही स्नान के लिए आज संगम के तट पर आस्था भक्ति का जनसैलाब उमड़ पड़ा है। सोमवार दोपहर डेढ बजे तक तकरीबन एक करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगा ली है।  शाम तक यह आंकड़ा करीब डेढ़ करोड़ तक पहुंचने का अनुमान लगाया गया है। इस अंतिम स्नान के साथ ही आज महाकुंभ का समापन भी हो जाएगा। इस आखिरी स्नान के लिए दो दिन पहले से ही संगम क्षेत्र में श्रद्धालुओं के आने का दौर शुरू हो गया था। आज सुबह से लाखों श्रद्धालु पूरे संगम क्षेत्र के इस आठ  किलोमीटर के दायरे में बने स्नान घाटों पर आने लगे थे और सुबह 10 बजे  तक कोई 40 लाख लोगों ने  गंगा में डूबकी मारकर तब तक स्नान कर चुके थे।
सुबह सुबह स्नान  के बाद धूप निकलने के बाद श्रद्धालुओं का रेला कुंभ की ओर चला आने लगा। खास तौर पर मेले में कई किलोमीटर पैदल चलने के बावजूद लोगों के चेहरे पर कहीं थकान नहीं दिखाई दी। मेला अधिकारी विजय किरन आनंद ने बताया कि सोमवार को  लाख से एक से डेढ़ करोड़ लोगों के संगम में डुबकी लगाने का अनुमान है। उल्लेखनीय है कि कुंभ के पहले और अंतिम स्नान की भारी महिमा है।    डेढ़ माह तक चलायमान कुंभ के इस अंतिम स्नान पर्व के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई थीं और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। शाम ढलने के साथ ही स्नान पर्व और कुंभ का खात्मा हो जाएगा। ।।।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.