48 घंटे के बाद हजारों कर्मचारियों का होगा तबादला

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

अनामी शरण बबल

22 फरवरी तक  तबादलों पर  चुनाव आयोग का लगा है प्रतिबंध
 52 हजार कर्मचारी होंगे इधर-उधर*
जयपुर/ दिल्ली। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर
चुनावी तारीखों की घोषणा होने में बमुश्किल दो सप्ताह का समय बाकी है। देश के सभी राज्यों में फटाफट तबादलों का दौर जारी है। मगर राजस्थानियों के 52 हजार से अधिक कर्मचारियों के तबादले पर पिछले दो माह से लगा प्रतिबंध अगले 48 घंटे के बाद खत्म होने वाला है। और 22 फरवरी के बाद एक साथ हजारों कर्मचारियों को थोक भाव इधर से उधर किया जाना तय है। राजस्थान में लोकसभा चुनाव की तैयारियों के तहत 22 फरवरी को मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण का कार्य पूरा हो जाएगा. इन सूचियों के अंतिम प्रकाशन के बाद पुनरीक्षण कार्य से जुड़े करीब 52695 अफसरों एवं कार्मिकों के तबादलों पर लगा प्रतिबंध भी हट जाएगा.। निर्वाचन विभाग के निर्देश पर राज्य सरकार ने 26 दिसंबर को प्रदेश में तबादलों पर बैन लगाया था. बैन हटते ही शिक्षकों के बड़े स्तर पर तबादले हो सकेंगे. माना जा रहा है कि 22 फरवरी के बाद आरएएस व आरपीएस अधिकारियों के तबादला की भी सूची आ सकती है।
राज्य में 22 फरवरी को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होगा. इसके साथ ही निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़े अफसरों के तबादले भी हो सकेंगे. भारत निर्वाचन आयोग ने मुख्य सचिव को पत्र लिखकर एक ही जगह पर तीन साल से जमें अफसरों के 28 फरवरी की जगह 23 और 24 फरवरी को ही तबादले करने के निर्देश दिया है. इसके बाद निर्वाचन विभाग 25 फरवरी को अफसरों की सूची भारतीय निर्वाचन आयोग को भेजेगा। प्रतिबंध हटते ही बड़े पैमाने पर होने वाले तबादलों पर चुनाव आयोग की नज़र लगी है

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.