यूपी सरकार का प्रयागराज कुंभ स्नान और कैबिनेट मीटिंग समग्र भारत ब्यूरो
नयी दिल्ली। प्रयागकुंभ में गंगा दर्शन और गंगा स्नान के लिए पूरे देश से प्रयागराज आने का तांता लगा हुआ है। इस मौके पर उत्तरप्रदेश की राजनीति में एक नया कीर्तिमान स्थापित होने वाला है। यूपी के योगी सरकार कैबिनेट की मीटिंग लखनऊ के विधानसभा में होने की बजाय कुंभ मेला के दौरान बनाए गए टेंट नगरी में होगी। यूपी के सभी विधायकों और नौकरशाहों का कुंभ में पहले डूबकी लगेगी सरकार द्वारा टेंट नगर में कैबिनेट की बैठक की जाएगी। अगले सप्ताह 28 से लेकर 31 जनवरी के बीच बैठक संभव है। हालांकि कुछ विधायकों ने 26 और 27 शनिवार या रविवार को कुंभ कैबिनेट आयोजित करने का आग्रह किया है। गौरतलब है कि 1962 में एक बार यूपी सरकार नौनीताल में मीटिंग की थी। सरकार इस कुंभ में सभा और जनप्रतिनिधियों की भागीदारी को ऐतिहासिक बनाने की स्वागत योग्य पहल की।