SIR पर अखिलेश का बड़ा वार: आज वोट काट रहे हैं, कल खेत–जमीन–आरक्षण भी छिन जाएगा

SIR प्रक्रिया को लोकतंत्र पर वार बताते हुए अखिलेश बोले,आज वोट काटा जा रहा है, कल खेत–जमीन–आरक्षण भी खतरे में पड़ेंगे।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
  • अखिलेश ने SIR को “लोकतंत्र के साथ धोखाधड़ी” बताकर सरकार पर बड़ा आरोप लगाया।
  • कहा—आज वोट काट रहे हैं, कल खेत–जमीन–मकान–राशन–आरक्षण तक नाम हट जाएगा।
  • विपक्ष व NDA सहयोगियों से “एकजुट होने” की अपील “सबसे पहले भाजपा अपने सहयोगियों का ही सफाया करेगी।”
  • बीएलओ पर अव्यावहारिक लक्ष्य और अमानवीय दबाव डालने का आरोप भी दोहराया।

समग्र समाचार सेवा
लखनऊ| 28 नवंबर: देश के 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में चल रहे Special Intensive Review (SIR) को लेकर सियासत गर्म है। विपक्ष लगातार आरोप लगा रहा है कि यह प्रक्रिया मतदाता सूची में “चुनिंदा कटौती” और “चुनावी व्यवस्था पर कब्ज़े” की कोशिश है। इसी क्रम में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को एक वीडियो साझा कर इस मुद्दे पर सरकार और चुनाव आयोग दोनों पर सीधा हमला बोला।

अखिलेश यादव ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा—
ये लोकतंत्र के साथ धोखाधड़ी है। जनता जागरूक हो, आज वोट काटा जा रहा है, कल को खेत-जमीन-मकान-राशन-जाति-आरक्षण से नाम काटा जाएगा, फिर बात खातों और मध्यवर्ग के लॉकर तक पहुंच जाएगी।
उन्होंने इसे देशवासियों के खिलाफ बहुत बड़ी साजिश बताते हुए कहा कि यह स्थिति देश को अंग्रेज़ों की गुलामी से भी खराब दौर में ले जाएगी।

अखिलेश यहीं नहीं रुके। उन्होंने विपक्षी दलों के साथ NDA के सहयोगियों से भी अपील की कि वे एकजुट होकर SIR की घपलेबाजी का विरोध करें। उनका कहना था कि,जो दल भाजपा को अपना सहयोगी मान रहे हैं, सबसे पहले भाजपा उन्हीं का खात्‍मा करेगी। इसलिए एक-एक वोट बचाने के लिए अभी जागना होगा।

इससे पहले भी अखिलेश यादव बीएलओ पर डाले जा रहे दबाव का मुद्दा उठा चुके हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार बीएलओ को अव्यावहारिक लक्ष्य देकर उनसे मशीन की तरह काम करवाना चाहती है, जो अमानवीय और निंदनीय है।
उनके अनुसार, नई नौकरियां देने में विफल सरकार, पुरानी नौकरियां भी इतनी कठिन बना रही है कि लोग मजबूर होकर नौकरी छोड़ दें।

अखिलेश ने इसे चुनावी महाघोटाले से जोड़ते हुए कहा कि चुनाव आयोग के कुछ भ्रष्ट लोग सत्ता के दबाव में पूरी चुनावी व्यवस्था का अपहरण” कर रहे हैं और जनता की पहचान वोट पर ही हमला किया जा रहा है।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.