सोने-चांदी की कीमतों में जबरदस्त उछाल! दिल्ली में सोना ₹1,080 चढ़ा, चांदी ने ₹1,600 की छलांग लगाई – बाजार में फिर लौटी चमक

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
दिल्ली 3 मई 2025:
निवेशकों के लिए खुशखबरी! शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोने और चांदी की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखा गया। एक दिन पहले हुई तेज गिरावट के बाद सोने ने शानदार वापसी की और ₹1,080 की छलांग लगाकर फिर से ₹96,800 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। वहीं, चांदी ने भी धमाका करते हुए ₹1,600 की जोरदार उछाल के साथ ₹97,100 प्रति किलो का आंकड़ा छू लिया।

गुरुवार को जहां निवेशकों के चेहरे मुरझाए हुए थे, वहीं शुक्रवार को बाजार की चमक ने फिर से रौनक लौटा दी। गुरुवार को 99.9% शुद्धता वाला सोना ₹2,830 टूटकर ₹95,720 पर पहुंच गया था, लेकिन शुक्रवार को इसमें जबरदस्त रिकवरी देखी गई।

वहीं, 99.5% शुद्धता वाले सोने में भी ₹180 की बढ़त देखी गई, जो अब ₹96,350 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। गुरुवार को यह ग्रेड ₹1,930 गिरकर ₹96,170 पर बंद हुआ था।

चांदी की बात करें तो इसने भी शुक्रवार को निवेशकों को निराश नहीं किया। ₹1,600 की छलांग लगाकर यह ₹97,100 प्रति किलो हो गई, जबकि गुरुवार को यह ₹2,500 टूटकर ₹95,500 पर आ गई थी।

अखिल भारतीय रत्न एवं आभूषण घरेलू परिषद (AIGJDC) के अनुसार, स्थानीय ज्वैलर्स की ओर से आई ताजा मांग और वैश्विक बाजारों से मिले मजबूत संकेतों ने इस उछाल में अहम भूमिका निभाई। अमेरिका के साथ ट्रेड डील को लेकर जारी अनिश्चितता और डॉलर में कमजोरी ने भी सोने को सपोर्ट दिया।

ग्लोबल मार्केट में भी सोने की चमक बनी रही। स्पॉट गोल्ड $23.10 या 0.71% उछलकर $3,262.30 प्रति औंस तक पहुंच गया। अमेरिका-चीन और अमेरिका-भारत के बीच व्यापार वार्ता की चर्चाओं ने बाजार की धड़कनों को तेज कर दिया है।

एलकेपी सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट रिसर्च जतिन त्रिवेदी का कहना है, “बाजार में सेंटीमेंट स्थिर हो रहा है, जिससे निवेशकों का भरोसा लौटा है। सोना अब भी सुरक्षित निवेश का सबसे बड़ा विकल्प बना हुआ है।”

कोटक सिक्योरिटीज ने कहा कि डॉलर की कमजोरी ने सोने को सपोर्ट दिया, लेकिन ट्रेड डील की संभावनाओं के चलते रफ्तार सीमित रही।

अल्मोंड्ज ग्लोबल के एमडी मनोज कुमार अरोड़ा ने कहा, “2025 में भी सोने में अच्छा रिटर्न देखने को मिल सकता है। पिछले साल के मुकाबले इसमें पहले ही 30% की तेजी आ चुकी है।”

गौरतलब है कि घरेलू बाजार में सोना 22 अप्रैल को ₹1 लाख प्रति 10 ग्राम तक पहुंच चुका है। लंबे समय से देखा जाए तो सोने ने 2001 से अब तक 15% की चक्रवृद्धि वार्षिक दर (CAGR) से रिटर्न दिया है। इसके अलावा, यह महंगाई को भी 2% से 4% तक पछाड़ता आया है।

सोना-चांदी की वापसी ने बाजार को दी नई ऊर्जा! एक दिन की गिरावट से डरना अब बीते जमाने की बात है – बाजार ने दिखा दिया है कि जब मांग लौटती है, तो रफ्तार भी लौटती है।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.