“प्रभु श्री राम खुद कंधा देने आए…” अरुण गोविल ने उठाई शामली एनकाउंटर के शहीद STF इंस्पेक्टर सुनील कुमार की अर्थी, भावुक हो गए लोग
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,24 जनवरी। शामली में हुए एनकाउंटर में शहीद हुए STF इंस्पेक्टर सुनील कुमार को श्रद्धांजलि देने के लिए लोगों की भावनाएँ उमड़ पड़ीं। यह घटना न केवल पुलिस बल के लिए, बल्कि समस्त राष्ट्र के लिए एक गहरी क्षति है। शहीद इंस्पेक्टर की अंतिम यात्रा में रामायण के प्रसिद्ध अभिनेता अरुण गोविल, जो प्रभु श्रीराम के किरदार के लिए मशहूर हैं, ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने स्वयं इंस्पेक्टर सुनील कुमार की अर्थी को कंधा दिया, जिससे हर किसी की आँखों में आंसू थे और यह दृश्य एक भावुक पल बन गया।