समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,7 सितम्बर। उत्तर प्रदेश में समीक्षा अधिकारी (RO) और सहायक समीक्षा अधिकारी (ARO) परीक्षा के पेपर लीक होने की घटना ने शिक्षा प्रणाली और परीक्षा संचालन की विश्वसनीयता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। हाल ही में इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिन्होंने पेपर लीक के मास्टरमाइंड राजीव नयन मिश्रा और रवि अत्री के साथ मिलकर इस घोटाले को अंजाम दिया था।