नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही अनुभव सिन्हा की सीरीज ‘IC 814- द कंधार हाइजैक’: 1999 के विमान हाइजैक की कहानी
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,4 सितम्बर। नेटफ्लिक्स पर हाल ही में अनुभव सिन्हा द्वारा निर्देशित सीरीज ‘IC 814- द कंधार हाइजैक’ स्ट्रीम हो रही है, जो 24 दिसंबर 1999 को भारतीय एयरलाइंस के विमान IC 814 के हाइजैक की घटना पर आधारित है। यह सीरीज इस ऐतिहासिक और चुनौतीपूर्ण घटना की गहराई से पड़ताल करती है, जो भारतीय इतिहास के सबसे जटिल और संवेदनशील घटनाओं में से एक रही है।