सरकार ने एटीएफ की कीमतों में 4.6% की कमी की, कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 39 रुपये की बढ़ोतरी
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली , 01 सितम्बर. सरकार ने रविवार को विमानन कंपनियों को बड़ी राहत देते हुए एटीएफ (एविएशन टर्बाइन फ्यूल) की कीमतों में 4.6 प्रतिशत की कटौती करने का एलान किया। हालांकि, इसके साथ ही कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 39 रुपये की वृद्धि की गई है।
सरकार का यह फैसला अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेल की कीमतों की समीक्षा के बाद लिया गया है।
अब एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF) की कीमतों में 4,495 रुपये प्रति किलोलीटर की कमी आएगी, जिससे राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एटीएफ की नई कीमत 93,480 रुपये प्रति किलोलीटर हो जाएगी। एटीएफ की कीमतें विभिन्न राज्यों में अलग-अलग टैक्स की वजह से भिन्न हो सकती हैं।