बीजेपी ने महाराष्ट्र में पालघर लोकसभा सीट से डॉ. हेमंत सावरा को दिया टिकट

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
मुंबई, 04मई। बीजेपी ने महाराष्ट्र की पालघर लोकसभा सीट से हेमंत विष्णु सावरा को दिया टिकट है। इसके साथ महाराष्ट्र की सभी 48 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान पूरा हो गया है। 2019 में यह सीट अविभाजित शिवसेना ने जीती थी। अभी यहां से सांसद राजेंद्र गावित हैं। पालघर सीट पर हेमंत विष्णु सावरा का मुकाबला शिवसेना यूबीटी के उम्मीदवार भारती कामडी और बहुजन विकास आघाड़ी के कैंडिडेट राजेंद्र पाटिल से होगा। पालघर सीट पर बीजेपी कैंडिडेट के ऐलान के साथ महाराष्ट्र में बीजेपी की कुल सीटों की संख्या 28 हो गई है। शिवसेना 15 और अजित पवार की पार्टी पांच (RSP को मिलाकर) सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं। महाराष्ट्र में लोकसभा की कुल सीटों की संख्या 48 है। महायुति ने 400 पार के नारे को पूरा करने के लिए 45 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है।

हेमंत सावरा पेशे से चिकित्सक हैं। महाराष्ट्र के वाडा से आने वाले पूर्व में विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं। हेमंत सावर हड्‌डी विशेषज्ञ हैं। इसके अलावा वे लंबे समय से बीजेपी से जुड़े हुए हैं और समाजसेवा के क्षेत्र में सक्रिय हैं। सावरा को उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का करीबी माना जाता है। हेमंत सावरा 2019 में विक्रमगढ़ लड़ने की तैयारी की थी। 2019 के लोकसभा चुनावों में अविभाजित शिवसेना से राजेंद्र गवित जीते थे। शिवसेना में दो फाड़ होने के बाद वे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के साथ चले गए थे। 2018 के उप चुनावों में गवित इसी सीट से बीजेपी के टिकट पर जीते थे। पालघर लोकसभा सीट पर 20 मई को पांचवें चरण में वोट डाले जाएंगे। इसके लिए नामांकन की अंतिम तारीख 3 मई है। ऐसे में सवारा को शुक्रवार यानी तीन मई को ही नामांकन दाखिल करना पड़ेगा।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.