27 देशों के 81 प्रवासी भारतीयों संग 400 श्रद्धालु अयोध्या रामलला के दर्शन करेंगे: डॉ. विजय जौली

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 17अप्रैल। वैश्विक भारत ब्रांड एंबेसडर व अध्यक्ष दिल्ली स्ट्डी ग्रुप डॉ. विजय जौली के आह्वान पर 27 देशों के 81 प्रवासी भारतीयों संग 400 श्रद्धालु अयोध्या में रामलला के दर्शन करेंगे।

ज्ञात रहे पिछले वर्ष डॉ. जौली के नेतृत्व में 23 अप्रैल 2023 को 7 महाद्वीपों के 156 देशों की नदियों व समुद्रो के एकत्रित जल से, मंदिर की परिक्रमा कर, अयोध्या राम मंदिर जलाभिषेक संपन्न हुआ था।

रविवार 21 अप्रैल 2024 को सभी श्रद्धालू दिल्ली आनंद विहार रेलवे स्टेशन से वंदे भारत ट्रेन द्वारा अयोध्या पहुॅचेंगे। इसके पश्चात सायं 6.00 बजे सरयू घाट पर आरती के पश्चात श्री हनुमान गढ़ी मंदिर में राम भक्त हनुमान जी का आशीर्वाद लेंगे।

सोमवार, 22 अप्रैल 2024, प्रातः 7.00 बजे माननीय श्री चंपत राय जी (महामंत्री-श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र), श्री राम लाल जी (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ-संपर्क विभाग प्रमुख), श्री दिनेश चंद्र जी (संरक्षक विश्व हिन्दू परिषद) तथा उज्बेकिस्तान प्रसिद्ध व्यवसायी अशोक कुमार तिवारी (प्रवासी भारतीय सम्मान से सम्मानित) की गरिमामयि उपस्थिति में अयोध्या कार्यक्रम संपन्न होगा। (प्रातः 6.30 बजे सभी श्रद्धालू बिड़ला धर्मशाला, अयोध्या राम मंदिर के मुख्य द्वार पर एकत्रित होंगे)।

इस अवसर पर सभी हनुमान चालीसा का पाठ, जय श्री राम के उदघोष सहित प्रधानमंत्री मोदी की 2024 के संसदीय चुनावों में विजय की मनोकामना करते हुए, अयोध्या राम मंदिर में रामलला के दर्शन करेंगे।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.