पृथ्वी पटनायक का नवीन पटनायक पर जोरदार हमला, बोले- सूबे में कोई विकास कार्य नहीं हो रहा..

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 16अप्रैल। ओडिशा के बेगुनिया से कांग्रेस प्रत्याशी पृथ्वी बल्लव पटनायक ने मुख्यमंत्री नवीन पटनायक पर जोरदार हमला किया है. उन्होंने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए कहा है कि नवीन पटनायक सिर्फ गरीबों को कुछ पैसा दे रहे हैं और उन्होंने कोई विकास कार्य नहीं किया है. सूबे में कोई इंडस्ट्री नहीं आई है. जबकि मेरे पिता के वक्त में सूबे में कई इंडस्ट्री आई और लघु उद्योग लगे. जिन्हें आज खत्म कर दिया गया है.

पृथ्वी बल्लव पटनायक ने कहा कि मेरे पिता 1980, 1985 और 1995 में तीन बार सूबे के मुख्यमंत्री थे. आप उनके वक्त में ओडिशा में हुए विकास को देख सकते हैं. उनके समय में इतने सारे उद्योग लगे. कई लघु उद्योग भी सूबे में लगाए गए लेकिन आज अगर आप देखें तो कुछ भी नहीं है. सरकार कोई कदम नहीं उठा रही है. सूबे के वर्तमान मुख्यमंत्री नवीन पटनायक गरीबों को कुछ पैसा दे रहे हैं और कोई विकास कार्य नहीं हो रहा है. गौरतलब है कि पृथ्वी बल्लव पटनायक सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री जेबी पटनायक के बेटे हैं और कांग्रेस प्रत्याशी हैं. सूबे के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक कह रहे हैं कि वह 2 रुपये में चावल दे रहे हैं जो कि पूरी तरह से झूठ है. मेरे पिता के वक्त में जो इंडस्ट्री लगी थी वो अब खत्म हो गई है. ओडिशा की 21 लोकसभा सीटों पर 4 चरणों में मतदान होगा. वहीं, सूबे में विधानसभा चुनाव भी होने हैं. यहां दो चरणों में वोटिंग होगी. पूरे राज्य में 13 मई और 20 मई को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होगा.

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.