ओडिशा से कोलकाता जा रही बस जाजपुर में फ्लाईओवर से गिरी, 5 की मौत

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
जाजपुर, 16अप्रैल। सोमवार (15 अप्रैल) को ओडिशा में एक भीषण सड़क हादसा हुआ. जिसमें की ओडिशा से कोलकाता की तरफ जा रही बस जाजपुर जिले में फ्लाईओवर से अचानक नीचे गिर गई जिसकी वजह से 5 लोगों की मौके पर मौत हो गई वहीं 40 लोग इस हादसे में घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत और बचाव अभियान शुरू किया जिसके बाद सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया .

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक ये हादसा सोमवार रात करीब 9 बजे हुआ जिसमें की राष्ट्रीय राजमार्ग-16 के बाराबती पुल से बस अचानक गिर गई. इस बस में लगभग 50 यात्री सवार थे जो कि कोलकाता जा रहे थे.

जाजपुर के SP विनीत अग्रवाल ने बताया, ‘जिस बस के साथ ये हादसा हुआ वह पुरी से पश्चिम बंगाल जा रही थी, बस में लगभग 42-43 यात्री थे जिसमें से लगभग 35 लोगों को कटक के SCB मेडिकल कॉलेज में रेफर किया गया है. जानकारी के मुताबिक अब तक 5 लोगों की मृत्यु हुई है…’

मृतकों के परिजनों को तीन लाख रुपये की राशि देने की घोषणा
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने इस दर्दनाक दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया है. इसके अलावा उन्होंने मृतकों के परिजनों को 3 लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की है. इसके अलावा घायलों को लेकर अभी तक किसी तरह की कोई घोषणा नहीं की गई है.

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.