भाजपा ने झारखंड मुक्ति मोर्चा पर साधा निशाना, कहा- झारखंड में चंपई सोरेन ‘कठपुतली’ ..

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 15अप्रैल। BJP झारखंड मुक्ति मोर्चा पर निशाना साधते हुए कहा कि चंपई सोरेन ‘‘कार्यवाहक और कठपुतली मुख्यमंत्री’’ हैं, जबकि झारखंड की ‘सत्ता का केंद्र’ पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन हैं. अमर कुमार बाउरी की टिप्पणियों पर पलटवार करते हुए झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) ने कहा कि भाजपा राजनीतिक लाभ लेने के लिए सत्तारूढ़ गठबंधन के सहयोगियों के बीच ‘‘भ्रम पैदा करने को आतुर’’ है, लेकिन वह अपने मिशन में सफल नहीं होगी.

झारखंड विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष बाउरी ने यहां संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए जानना चाहा कि कल्पना सोरेन सरकार या सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) में नहीं होने के बावजूद किस हैसियत से बैठकों की अध्यक्षता कर रही हैं. बाउरी ने सवाल किया, ‘‘मैं चंपई सोरेन से पूछना चाहता हूं कि मुख्यमंत्री होने के बावजूद वह इतने असहाय क्यों हैं? लोकसभा चुनाव के दौरान भी झामुमो उन्हें कोई महत्व क्यों नहीं दे रही है. कल्पना सोरेन के पास सरकार या झामुमो में कोई पद नहीं है. फिर, वह किस हैसियत से सभी बैठकों की अध्यक्षता कर रही है?’’

बाउरी ने कहा कि कल्पना सोरेन का राजनीति में प्रवेश, वंशवाद की राजनीति का सबसे अच्छा उदाहरण है. उन्होंने आरोप लगाया कि वह झारखंड में ‘सत्ता का केंद्र’ बन गई हैं. उन्होंने कल्पना सोरेन की तुलना कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी से की, ‘‘जो मनमोहन सिंह सरकार के दौरान सत्ता का केंद्र बनकर उभरी थीं.’’

डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने जमशेदपुर आये बाउरी ने दावा किया, ”कल्पना सोरेन जो कुछ भी कहती हैं वह झामुमो के लिए सही है, भले ही उनके पास पार्टी में कोई पद नहीं है और न ही वह एक निर्वाचित प्रतिनिधि हैं.’’

झामुमो केंद्रीय समिति के प्रवक्ता मनोज पांडे ने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान कल्पना सोरेन लोकप्रियता हासिल कर रही हैं और उन्हें सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है. मनोज पांडे ने कहा, ”हमें समझ नहीं आ रहा कि भाजपा के पेट में दर्द क्यों हो रहा है. यह हमारा आंतरिक मामला है.” उन्होंने कहा, ”हमारी पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन के बाद चंपई सोरेन सबसे अनुभवी नेता हैं और पार्टी नेता उनका सम्मान करते हैं.”

उन्होंने कहा, ‘‘कल्पना सोरेन की बढ़ती लोकप्रियता के साथ, भाजपा ‘इंडिया’ गठबंधन के सहयोगियों के बीच भ्रम पैदा करने के लिए बेताब है. भाजपा केवल राजनीतिक लाभ के लिए विपक्षी दलों और देश को विभाजित करने की कोशिश करती है, लेकिन सफल नहीं होगी.’’

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.