पीएम मोदी ने बजट को बताया ऐतिहासिक, कहा- ‘यह चार स्तंभों को मजबूत करेगा, युवा, महिला, गरीब, किसान होंगे सशक्त’

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 1फरवरी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में गुरुवार को साल 2024-25 का अंतरिम बजट पेश किया. अंतरिम बजट पेश करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी बयान आया है. प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) कहा कि यह बजट चार स्तंभों को मजबूत करेगा. उन्होंने कहा कि इससे युवा, महिला, गरीब और किसानों को लाभ होगा. उन्होंने कहा कि यह बजट सबका विकास करने वाला है. उन्होंने कहा कि बजट में सभी वर्गों का खास खयाल रखा गया है.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ‘आज का यह बजट अंतरिम बजट तो है ही, लेकिन यह समावेशी और इनोवेटिव भी है. यह बजट विकसित भारत के चार स्तंभ- युवा, गरीब, महिला, किसान सभी को सशक्त करेगा. यह बजट देश के भविष्य के निर्माण का बजट है.’

उन्होंने कहा कि इस बजट में युवा भारत की युवा आकांक्षाओं का प्रतिबिंब है. बजट में दो महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं. अनुसंधान और इनोवेशन पर 1 लाख करोड़ का फंड बनाने की घोषणा की गई है, बजट में स्टार्टअप को मिलने वाले टैक्स छूट के विस्तार का भी ऐलान किया गया है. इसमें राजकोषीय घाटे को नियंत्रण में रखते हुए पूंजीगत व्यय को 11 लाख 11 हजार 111 करोड़ रुपए की ऐतिहासिक ऊंचाई दी गई है.’

प्रधानमंत्री ने कहा कि आज इस बजट में किसानों के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण और बड़े निर्णय लिए गए हैं. NANO DAP का उपयोग, पशुओं के लिए नई योजनाएं, PM मत्स्य संपदा योजना के विस्तार और आत्मनिर्भर ऑयल सीड अभियान से किसानों की आय बढ़ेगी और खर्च कम होगा.’

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.