राजस्थान में कांग्रेस का बड़ा ऐलान- ‘सरकार बनी तो 500 में LPG सिलिंडर, घर की महिला मुखिया को हर साल मिलेंगे 10 हजार रुपये’

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 25अक्टूबर। राजस्थान में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं. सत्ताधारी कांग्रेस एक बार फिर सरकार बनाने का दावा कर रही है. वहीं, भारतीय जनता पार्टी (BJP) भी जीत का दंभ भर रही है. राज्य की 200 सदस्यीय विधानसभा सीट के लिए 25 नवंबर को वोट डाले जाएंगे और नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे. चुनाव से पहले लोक लुभावन वादों का दौर भी जारी है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कई वादे किये. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को ऐलान किया कि राज्य में कांग्रेस सरकार के वापस सत्ता में आने पर एक करोड़ पांच लाख परिवारों को 500 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर दिया जाएगा और परिवार की महिला मुखिया को हर साल 10 हजार रुपये की सम्मान राशि दी जाएगी.

सीएम गहलोत का ऐलान
उन्होंने कहा, ‘हमारी सरकार आई तो 1 करोड़ 5 लाख परिवारों को 500 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर मिलेगा साथ ही परिवार की महिला मुखिया को हर सला 10 हजार रुपये की सम्मान राशि दी जाएगी.’ उन्होंने कहा कि ‘गृहलक्ष्मी गारंटी’ के रूप में परिवार की महिला मुखिया को सम्मान के रूप में किस्तों में 10,000 रुपये प्रति वर्ष मिलेंगे. मुख्यमंत्री ने कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी की मौजूदगी में झुंझुनू के अरड़ावता में एक जनसभा को संबोधित करते हुए यह घोषणा की.

घोषणा के बाद गहलोत ने ट्वीट किया, ‘गृहलक्ष्मी गारंटी-हर घर में एक महिला को साल में एक बार 10,000 रुपये दिए जाएंगे. कांग्रेस के चुनाव जीतने के कुछ दिन बाद ही गृहलक्ष्मी गारंटी योजना की शुरुआत की जाएगी.’ उन्होंने लिखा, ‘मैंने यह निश्चय किया है कि 2030 तक राजस्थान को देश का ‘नंबर-1′ राज्य बनाना है, लेकिन ऐसा करने के लिए महिलाओं का योगदान जरूरी है. इसके लिए आज प्रियंका गांधी ने राजस्थान की महिलाओं को आर्थिक तौर पर मजबूत बनाने के लिए एक नई पहल की है.’

 

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.