आगरा स्टेशन के पास पातालकोट एक्सप्रेस ट्रेन में लगी भीषण आग, किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं…

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
आगरा, 25अक्टूबर। उत्तर प्रदेश के आगरा रेलवे स्टेशन के पास बुधवार को बड़ा हादसा होते-होते टल गया. जानकारी के मुताबिक आगरा स्टेशन के पास पातालकोट एक्सप्रेस ट्रेन के एक डिब्बे में आग लग गई. रेलवे के आगरा मंडल की जनसंपर्क अधिकारी प्रशस्ति श्रीवास्तव ने कहा कि फिलहाल किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. मालूम हो कि पातालकोट एक्सप्रेस ट्रेन पंजाब के फिरोजपुर छावनी और मध्य प्रदेश के सिवनी के बीच चलती है.

बताया जा रहा है कि ट्रेन के आगरा स्टेशन से रवाना होने के बाद शाम करीब पौने चार बजे इंजन के बाद चौथे डिब्बे में आग लग गई. इसके बाद ट्रेन को रोका गया और डिब्बे को खाली कराया गया. फिलहाल इस बात का पता नहीं चल सका कि आग कैसे लगी. रिपोर्ट के मुताबिक, जिस डिब्बे में आग लगी थी उसे ट्रेन से अलग कर दिया गया है.

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.