कोविड अपडेट- देश में तेजी से बढ़ रहा कोरोना, 24 घंटे में 12,781 लोग हुए संक्रमित

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा

नई दिल्ली, 20जून। कोरोना संक्रमण के मामले देश में एक बार फिर पांव पसारने लगे हैं. बीते कई दिनों से देश में कोरोना संक्रमण के 12 हजार से अधिक मामले सामने आ रहे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक बीते 24 घंटे में कोरोना से 12,781 लोग संक्रमित हुए हैं. वहीं कुल 18 लोगों की इस दौरान मौत हो चुकी है. वहीं इसी दौरान 8,537 लोगों को इलाज कर ठीक किया जा चुका है.

कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से फैल रहे हैं. इस कारण कोरोना के एक्टिव मामलों में भी बढ़ोत्तरी दर्ज की जा रही है. वर्तमान में देश में कोरोना के कुल 76,700 एक्टिव मामले हैं. वहीं दैनिक संक्रमण दर बढ़कर 4.32 फीसदी पहुंच चुकी है. अबतक कुल 42707900 लोगों को इलाज कर ठीक किया जा चुका है. वहीं देश में संक्रमण के अबतक कुल 524873 लोगों की मौत हो चुकी है.

देश में बीत 24 घंटे में वैक्सीन की 2,80,136 खुराक दी गई है. वहीं अबतक कुल 1,96,18,66,707 वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है. बता दें कि बीते कई दिनों से कोरोना संक्रमण के 12 हजार से अधिक मामले सामने आ रहे हैं. हालांकि एक्सपर्ट्स द्वारा कोरोना की चौथी लहर को लेकर चिंता जताई जा रही है लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि यह लहर पहले की तरह ज्यादा नुकसानदायक नहीं होगी.

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.