अपनी ही पार्टी के खिलाफ निकले आचार्य प्रमोद कृष्णम के बोल, कहा- ‘हिंदू’ शब्द से नफरत करने वाले कई नेताओं को जानता हूं

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 1जून। कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम अपनी ही पार्टी के खिलाफ हमलावार दिखाई दे रहे है। हफ्ते भर के भीतर अपनी ही पार्टी के कुछ नेताओं पर दूसरी बार विवादित बयान दिया है। प्रमोद कृष्णम ने कहा, ‘मैं कुछ ऐसे कांग्रेस नेताओं को जानता हूं जो ‘हिंदू’ शब्द से नफरत करते हैं।’
बता दें कि इसके पहले भी आचार्य प्रमोद कृष्णम ने आरोप लगाया था कि, कांग्रेस पार्टी पर कुछ वामपंथी दल के लोगों ने कब्जा कर लिया है। जो स्वयं को ज्यादा सेक्युलर साबित करने के लिए हिंदू आस्थाओं का लगातार अपमान कर रहे हैं। इससे कांग्रेस पार्टी का नुकसान हो रहा है।’
कांग्रेस नेता ने बीते दिनों आरोप लगाया था, कि ‘उनकी पार्टी में कुछ नेता भारतीय जनता पार्टी के एजेंट के तौर पर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा, वैसे नेताओं की हरकतों से कांग्रेस पार्टी को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है।’
अब जहां एक तरफ पार्टी ने नेताओं का आना जाना लगा है ऐसे में ऐसे आसार दिखाई दे रहे है जैसे वो स्वयं पार्टी छोड़ने की तैयारी में है। हालांकि उन्होंने इस बात से नकार दिया है और कहा कि उनकी पार्टी (कांग्रेस) महात्मा गांधी, जवाहर लाल नेहरू और इंदिरा गांधी के आदर्शों पर चलने वाली पार्टी रही है। महात्मा गांधी स्वयं भगवान राम के सबसे बड़े उपासक थे। वहीं पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी देवरहा बाबा की भक्त थीं। सोनिया गांधी भी कुंभ में स्नान कर चुकी हैं, तो राहुल गांधी स्वयं को बार-बार शिवभक्त साबित कर चुके हैं। मगर, उनकी पार्टी के कुछ लोग जो न तो कांग्रेस को समझते हैं और न ही संविधान की धर्मनिरपेक्ष भावना का सही अर्थ समझते हैं, वे खुद को ज्यादा सेक्युलर साबित करने के लिए हिंदू आस्थाओं का अपमान कर रहे हैं।’

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.