5 जून को रामलला के दर्शन करने जाएंगे राज ठाकरे, मनसे ने लगाए ‘चलो अयोध्या’ के पोस्टर

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा

मुंबई, 2 मई। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) ने मुंबई में राज ठाकरे की तस्वीर के साथ ‘चलो अयोध्या’ को पोस्टर लगा दिए हैं। एमएनएस के कार्यकर्ता लोगों से अपील कर रहे हैं कि 5 जून को वे राज ठाकरे के साथ अयोध्या पहुंचें। पोस्टर में हिंदी में बड़ा-बड़ा ‘जय श्री राम’ लिखा गया है। इसमें लिखा गया है, मैं धर्मांध नहीं मैं भी धर्म अभिमानी।

लाउडस्पीकर को लेकर विवादों में आए ठाकरे

बता दें कि एमएनएस चीफ राज ठाकरे ने रविवार को कहा था कि मस्जिदों के ऊपर लगे लाउडस्पीकर एक सामाजिक मुद्दा हैं न कि धार्मिक। उन्होंने इन लाउडस्पीकर को हटवाने के लिए 3 मई कि डेडलाइन दे दी है। उन्होंने कहा है कि अगर ये लाउडस्पीकर नहीं हटवाए गए तो 4 मई से दोगुनी आवाज में हनुमान चालीसा बजाया जाएगा।

जहां भी लाउडस्पीकर देखूंगा वहीं हनुमान चालीस बजवा दूंगा

एक जनसभा को संबोधित करते हुए औरंगाबाद में राज ठाकरे ने कहा, आज महाराष्ट्र का पहला दिन है। आज से चार दिन बाद मैं किसी की नहीं सुनूंगा। जहां भी लाउडस्पीकर देखूंगा वहीं हनुमान चालीस बजवा दूंगा। उन्होंने कहा कि यह धर्म से जुड़ा मुद्दा नहीं है बल्कि समाज का मुद्दा है।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.