उप्रः पांचवें चरण का मतदान खत्म, 53.98 प्रतिशत मतदान, रायबरेली रहा सबसे आगे

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा

लखनऊ, 27 फरवरी। उत्तर प्रदेश में पांचवें चरण में अमेठी, रायबरेली, सुल्तानपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, कौशांबी, प्रयागराज, बाराबंकी, अयोध्या, बहराइच, श्रावस्ती और गोंडा में मतदान हुआ। शाम पांच बजे तक 53.98 प्रतिशत वोटिंग हुई। सबसे ज्यादा मतदान रायबरेली में हुआ है। रायबरेली में 60.66 फीसदी मतदान किया। वहीं, कुंडा में सपा प्रत्याशी गुलशन यादव पर हमला हुआ है। उनकी गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई है। पथराव और फायरिंग भी हुई है। इसके अलावा सपा ने आरोप लगाया है कि गोंडा में एसडीएम तरबगंज में घर में घुसकर भाजपा को वोट देने के लिए दवाब बना रहे हैं।

सपा ने भाजपा प्रत्याशी सिद्धार्थ नाथ सिंह पर लगाया फर्जी वोटिंग कराने का आरोप

समाजवादी पार्टी का आरोप है कि प्रयागराज जिले की पश्चिम विधानसभा-261 में बूथ संख्या 187, 188, 189 और 190 पर सपा के बूथ एजेंटों को बूथ से निकालकर भाजपा प्रत्याशी सिद्धार्थ नाथ सिंह फर्जी वोटिंग करा रहे हैं।

अयोध्या में शाम पांच बजे तक 56.9 फीसदी हुआ मतदान

–    271-रूदौली विधानसभा सीट- 57.00 फीसदी

–    273-मिल्कीपुर विधानसभा सीट – 56.12 फीसदी

–    274-बीकापुर विधानसभा सीट- 58.45 फीसदी

–    275-अयोध्या विधानसभा सीट- 54.50 फीसदी

–    276-गोसाईगंज विधानसभा सीट- 58.47 फीसदी

सुल्तानपुर में पांच बजे तक 54.88 प्रतिशत मतदान

–    इसौली विधानसभा सीट-54.23

–    सुल्तानपुर विधानसभा सीट-56.18

–    सदर विधानसभा सीट-56.92

–    लंभुआ विधानसभा सीट-53.88

–    कादीपुर विधानसभा सीट-53.32

गोंडा जिले में पांच बजे तक 54.31 फीसदी हुआ मतदान

–    विधानसभा सीट गोंडा सदर -54.8 फीसदी

–    विधानसभा सीट मेहनौन- 57 फीसदी

–    विधानसभा सीट कटरा – 57.1 फीसदी

–    विधानसभा सीट करनैलगंज- 55.32 फीसदी

–    विधानसभा सीट तरबगंज- 53.13 फीसदी

–    विधानसभा सीट मनकापुर-50.52 फीसदी

–    विधानसभा सीट गौरा-51.6 फीसदी

यूपी में पांच बजे तक 53.98 प्रतिशत मतदान

–    अमेठी में 52.77 प्रतिशत मतदान

–    अयोध्या में 58.01 फीसदी वोटिंग

–    बहराइच में 55 प्रतिशत मतदान

–    बाराबंकी में 54.65 फीसदी वोटिंग

–    चित्रकूट में 59.64 प्रतिशत मतदान

–    गोंडा में 54.31 फीसदी वोटिंग

–    कौशांबी में 57.01 प्रतिशत मतदान

–    प्रतापगढ़ में 50.25 फीसदी वोटिंग

–    प्रयागराज में 50.89 प्रतिशत मतदान

–    रायबरेली में 60.66 फीसदी वोटिंग

–    श्रावस्ती में 57.24 प्रतिशत मतदान

–    सुल्तानपुर में 54.88 फीसदी वोटिंग

सपा ने अमेठी में मारपीट और बूथ कैप्चरिंग का लगाया आरोप

समाजवादी पार्टी का आरोप है कि 186-अमेठी विधानसभा सीट के बूथ संख्या 328, 329, 330 और 331 पर मारपीट और बूथ कैप्चरिंग की कोशिश की जा रही है। अमेठी विधानसभा-186 के बूथ संख्या- 279, 280, 281, 282 पर फर्जी वोटिंग हो रही है। इसके साथ ही प्रतापगढ़ जिले की 245-बाबागंज विधानसभा सीट के बूथ संख्या-27 पर फर्जी वोट डलवाए जा रहे हैं।

बहराइच में ईवीएम खराब और प्रतापगढ़ में फर्जी वोटिंग का आरोप

समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर कहा है कि बहराइच जिले की 284-मटेरा विधानसभा सीट के बूथ संख्या-45 पर ईवीएम खराब है। काफी मतदाता वोटिंग के लिए लाइन में खड़े हैं। इसके साथ ही सपा का आरोप है कि प्रतापगढ़ जिले की 245-बाबागंज विधानसभा सीट के बूथ संख्या-167, 168, 179, 258 और 324 पर फर्जी वोट डलवाए जा रहे हैं।

प्रयागराज जिले में फर्जी वोटिंग का आरोप

समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर शिकायत की है कि प्रयागराज जिले की 259-मेजा विधानसभा सीट के बूथ संख्या-35 और 37 पर फर्जी वोट डलवाए जा रहे हैं। समाजवादी पार्टी का आरोप है कि बाराबंकी जिले की 266-कुर्सी विधानसभा सीट के बूथ संख्या-99 पर भाजपा नेता रतन कुमार सिंह पोलिंग बूथ के अंदर बैठे हैं। साथ ही मतदाताओं को धमकी दे रहे हैं।

पांचवें चरण में 12 जिलों की 61 सीटों पर मतदान संपन्न

यूपी चुनाव के पांचवें चरण का मतदान 12 जिलों की 61 सीटों पर रविवार को संपन्न हो गया. पांचवें चरण में 693 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। वहीं, पांचवें चरण के मतदान के दौरान कुंडा में सपा प्रत्याशी गुलशन यादव पर हमला करने की खबर आई। गुलशन यादव ने आरोप लगाया कि हवाई फायरिंग की गई और उनकी गाड़ी में भी तोड़फोड़ की गई। उन्होंने कुंडा से मौजूदा विधायक और जनसत्ता दल (लो) के सुप्रीमो रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के समर्थकों पर हमले का आरोप लगाया।

 पूर्वांचल में झाड़ू से भूत उतारने का प्रचलन- संजय सिंह

आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा है कि पूर्वांचल में झाड़ू से भूत उतारने का प्रचलन है। उत्तर प्रदेश की जनता महंगाई और भ्रष्टाचार से दुखी है। जिस तरह से मतदाताओं का उत्साह दिख रहा है, उससे पता चलता है कि उन्होंने सत्ता परिवर्तन का मन बना लिया है।

गोल्फ कार्ट में पीएम मोदी ने किया जनता का अभिवादन

यूपी में एक तरफ पांचवें चरण का मतदान चल रहा था। दूसरी तरफ पीएम नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने गोल्फ कार्ट में बैठकर जनता का अभिवादन किया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

प्रयागराज में बम धमाके में एक की मौत

यूपी चुनाव के पांचवें चरण में प्रयागराज के करेली में 12 सीटों पर वोटिंग हो रही है। इसी बीच बम धमाके में एक युवक की मौत हो गई। जबकि, दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जाता है साइकिल पर बम टांग कर रखा गया था। इसी दौरान धमाके से हादसा हो गया।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.