समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 25दिसंबर। बैंक ऑफ इंडिया ने सिक्योरिटी ऑफिसर पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. इस बाबत ऑनलाइन आवेदन करने के लिंक को भी एक्टिव कर दिया गया है। उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट bankofindia.co.in पर जाकर इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के माधअयम से कुल 25 पदों को भरा जाएगा. वहीं चयनित उम्मीदवारों की तनख्वाह काफी अच्छी होगी।
पदों का विवरण/ श्रेणी के आधार पर
जेनरल– 11 पद
ओबीसी– 09 पद
एससी– 02 पद
एसटी– 02 पद
आर्थिक कमजोर वर्ग (EWS)– 01 पद
योग्यता
इस सरकारी नौकरी (Sarkari Naukari) के लिए जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं उनके पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए. साथ ही भारतीय सेना , नौसेना या वायुसेना में कम से कम 5 साल कमीशन्ड रहे उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. वहीं आवेदनकर्ता की आयु 25-40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
कैसे होगा चयन
सिक्योरिटी ऑफिसर के पदों पर नियुक्ति के लिए किसी प्रकार के लिखित परीक्षा का आयोजन नहीं किया जाएगा. योग्य उम्मीदवारों को न्यूनतम योग्यताएं पूरी करने के बाद पर्सनल इंटरव्यू या ग्रुप डिस्कशन के बाद चयनित किया जाएगा. चयनित उम्मीदवार को इन पदों पर पे स्केल 48,170 से लेकर 69,819 रुपये प्रतिमाह तनख्वाह दिया जाएगा. साथ ही अन्य भत्ते भी दिए जाएंगे।