समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 9जनवरी।
भारत में बहुत जल्द कोरोना महामारी के खिलाफ टीकाकरण अभियान शुरू होने वाला है। भारत में एस्ट्राजेनेका कंपनी और भारत बायोटेक द्वारा निर्मित कोरोना वैक्सीन के इस्तेमाल को मंजूरी दी जा चुकी है। ऐसे में ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोलसोनारों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से खत लिखकर जल्द से जल्द ब्राजील में कोविड वैक्सीन भेजने की गुजारिश की है ताकि ब्राजील में वैक्सीनेशन की शुरुआत की जा सके।
बोलसोनारो के ऑफिस द्वारा इस चिट्ठी को जारी किया गया है. बता दें कि दुनिया में कोरोना से प्रभावित देशों की सूची में ब्राजील दूसरे स्थान पर है. ऐसे में ब्राजील में वैक्सीनेशन की शुरुआत न हो पाने व देरी होने के कारण ब्राजील पर दबाव बढ़ता ही जा रहा है. ऐसे में वहां की जनता व विपक्षी दल द्वारा सरकार पर दबाव बढ़ाए जा रही है।
बोलसोनारों द्वारा जारी प्रेस रीलीज में लिखा गया है कि भारतीय टीकाकरण अभियान को नुकसान पहुंचाए बगैर, हमारे राष्ट्र में इम्यूनाइजेशन प्रोग्राम को शुरू करने के लिए मैं चाहूगा कि कोविड 19 वैक्सीन की 20 लाख खुराकें जल्द से जल्द भेजी जाए।