नयी दिल्ली। गुजरात के तीन टर्म में मुख्यमंत्री रह चुके और पांच साल तक प्रधानमंत्री रहे नरेंद्र भाई दामोदर मोदी अब लखटकिया नेता हो गए हैं। इनके खाते में अब लाखों रूपए हैं। अलबता यह अलग प्रसंग है कि एक टर्म में विधायक या मिनिस्टर कभी कभी तो एक ही टर्म में नगर निगम पार्षद रहने वाले नेता जी भी करोड़पति हो जाते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भले ही दबंग और तेजतर्रार माने जाते हैं, मगर कमाई के मामले में बोगस से बोगस नेता भी एक ही टर्म में मोटी कमाई करके अपनी और अपने परिजनों के लिए मोटी कमाई करने में लगे रहते हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने आज 26 अप्रैल को वाराणसी से लगातार दूसरी बार नामांकन दाखिल किया। इस दौरान दिए गए हलफनामे में मोदी ने अपनी आय और अन्य चीजों के बारे में जानकारी दी। चुनावी हलफनामे में दी गई जानकारी के अनुसार, पिछले 5 वर्षों में पीएम मोदी की आय में दोगुना से ज्यादा की वृद्धि हुई है।
वर्ष 2013-14 में पीएम मोदी की आय 9,69,711 रुपए थी जो वित्त वर्ष 2017-18 में बढ़कर 19,92,520 रुपए हो गई। इसी तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आय में पिछले 5 वर्षों में 10,22,809 रुपए का ईजाफा हुआ। हालांकि उनके पास कैश रुपए सिर्फ 38 हजार हैं।
प्रधानमंत्री बनने के बाद पीएम मोदी की आय में एक लाख रुपए से ज्यादा तक की कमी दर्ज की गई। दरअसल, वर्ष 2013-14 में मोदी की आय 9।69 लाख रुपए थी। अगले वित्त वर्ष यानि साल 2014-15 में पीएम मोदी की आय 8।58 लाख रुपए हो गई थी। इस तरह प्रधानमंत्री बनने के बाद उनकी सालाना आय में 1.10 लाख रुपए की कमी हुई थी।
वित्त वर्ष 2015-16 में पीएम मोदी की आय में अच्छी-खासी वृद्धि दर्ज की गई। उनकी सालाना इनकम 19,23,160 रुपए तक पहुंच गई थी। इसके अगले साल 2016-17 में पीएम मोदी की आय एक बार फिर से कम होकर 14,59,750 रुपए हो गई थी। हालांकि, वित्त वर्ष 2017-18 में पीएम मोदी की आय एक बार फिर से बढ़कर 19,92,520 रुपए तक हो गई।
*करोड़पति हैं
पीएम नरेंद्र मोदी, एक साल में 22 लाख रुपये बढ़ी
संपत्ति, नहीं है
लोन*
प्रधानमंत्री नरेंद मोदी संपत्ति के मामले में करोड़पति हैं। हालांकि 15 साल गुजरात का मुख्यमंत्री रहने और पांच साल देश के पीएम रहने पर भी उनकी चल-अचल संपत्ति केवल दो करोड़ रुपये से ज्यादा है। वाराणसी से शुक्रवार को नामंकन दाखिल करने के बाद दिए गए शपथ पत्र के अनुसार पिछले एक साल में पीएम मोदी की संपत्ति में केवल 22 लाख 85 हजार 621 रुपये का इजाफा हुआ है।
शुक्रवार को दाखिल किए गए शपथपत्र के अनुसार पीएम मोदी की कुल संपत्ति दो करोड़ 51 लाख 36 हजार 119 रुपये है। अगर चल संपत्ति की बात करें तो पीएम के पास 38750 हाथ में नकदी है। वहीं भारतीय स्टेट बैंक की गांधी नगर शाखा में केवल चार हजार 143 रुपये हैं। इसके अलावा एक करोड़ 27 लाख 81 हजार 574 रुपये की एफडीआर है।
नरेंद्र मोदी ने अपनी कुल संपत्ति के बारे में सितंबर को जानकारी दी थी। यह जानकारी पीएमओ की वेबसाइट पर अपलोड की गई थी।वेबसाइट पर अपलोड की गई जानकारी के अनुसार पीएम मोदी की 31 मार्च 2018 तक कुल चल संपत्ति एक करोड़ 28 लाख 50 हजार 498 रुपये थी। वहीं अचल संपत्ति भी एक करोड़ रुपये के करीब थी।