बिहार में लालटेन घासलेट राज खत्म, युवाओं के सपनों का बनेगा भारत

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

दरभंगा।  भीषण गर्मी और लगातार उपर भागते तापमान के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई दामोदर मोदी ने बिहार के दरभंगा में एक विशाल चुनावी जनसभा रैली को संबोधित किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि आज देश का युवा अब एनडीए गठबंधन पर भरोसा करता है। ज्ञान, ध्यान, पान बलिदान और मखान की गरिमामय शान पावन धरती के लोगों को नमन। नई पीढी को पुराने समीकरण समझ में नहीं आते, वे आज़ एक नये भारत का सपना देख रहे हैं। एयरस्ट्राइक से सवाल पूछने वाले लोग गायब हो गए हैं, पहले लोग मोदी को गाली देते थे पर अब ईवीएम को गाली दे रहे हैं।

अपार जनसमूह के साथ कनेक्ट करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि कुछ लोगों को भारत माता की जय और वंदे मातरम से नफरत है, ऐसे लोगों की जमानत जब्‍त होनी चा‍ह‍िए। मोदी आतंकवाद खत्‍म करने की बात क्‍याें करता है, राष्‍ट्रवाद की रक्षा और आतंकवाद मुद्दा है या नहीं? आज जो पैसा गरीबों के काम आना चाह‍िए था, उनकी सुविधा के लि‍ए खर्च होने चाह‍िए, वे पैसे बम, ह‍थ‍ियार पर खर्च करने पड़ रहे। आतंकवाद ने सबसे ज्‍यादा नुकसान गरीबों को पहुंचाया है। उनके हिस्से की रकम से औजारों की खरीद हो रही है।
पीएम ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सुशील मोदी की जमकर तारीफ की। उन्होंने  कहा कि इन दोनों को ढेरों बधाई और वो भी इसलिए कि इनलोगों ने बिहार में लालटेन राज को बिहार से विदा कर दिया और हर घर यानी घर-घर तक निर्बलों के घरों तक‌ बिजली पहुंचा दी। बिहार में लालटेन घासलेट राज को ख़त्म करके बल्ब ट्यूबलाइट की बिजली के सपनों को साकार करेगा। ।।।।।।।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.