नयी दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2019 के दूसरे चरण के मतदान की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे नेताओं का जुबान बेलगाम होता जा रहा है। उत्तर प्रदेश की मथुरा लोकसभा सीट से राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) प्रत्याशी नरेंद्र सिंह ने बीजेपी उम्मीदवार सांसद हेमा मालिनी पर विवादास्पद से अजीबो गरीब बयान दिेए है। चुनाव प्रचार के दौरान एसपी-बीएसपी-आरएलडी गठबंधन के संयुक्त उम्मीदवार नरेंद्र सिंह ने कहा, ‘चेहरा देख कर कौन ज्यादा आत्म विश्वास में लगता है? हेमा मालिनी मेकअप करती हैं, मैंने आज तक मेकअप नहीं किया है।’ मुझे जनता से अच्छी प्रतिक्रियाएं मिल रही है इसका कारण है कि मैं यहां का स्थानीय हूं और लोगों की समस्याओं को जानता हूं उसको हल कराने में सक्षम हूं.’। पर क्या आपकी सांसद यह कर करा सकतीं हैं? मथुरा की जनता को यह फैसला करना है कि उनको अपना नेता अपना साथी का चयन करना है या कोई ड्रीमगर्ल को चुनना है?।।