डिंपल यादव नेआज कन्नौज से भरा अपना नामांकन, अखिलेश यादव भी रहे मौजूद

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

नयी दिल्ली। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव आज शनिवार को कन्नौज से अपना नामांकन दाखिल कर दिया। . इस मौके पर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव रामगोपाल यादव समेत  सपा के ढेरों समेत सपाई  नेता भी मौजूद थे। डिंपल को सपा-बसपा-रालोद का संयुक्त प्रत्याशी बनाया गया है. कन्नौज संसदीय सीट पर सपा से डिंपल यादव और बीजेपी के सुब्रत पाठक के बीच लड़ाई है।. 2014 के लोकसभा चुनाव में भी डिंपल यादव और सुब्रत पाठक आमने सामने थे‌ लेकिन जीत डिंपल यादव की हुई थी।
राजनीति के मैदान में डिंपल यादव पहला चुनाव हार गईं थी. लेकिन बाद में उनके पति अखिलेश यादव ने अपने द्वारा जीती गई कन्नौज लोकसभा सीट उनके लिए खाली कर दी थी. कन्नौज सीट की बात करें तो डिंपल यादव यहां से निर्विरोध जीत दर्ज कर चुकी हैं. 2009 में पहली बार डिंपल यादव ने फिरोजाबाद सीट से उपचुनाव में हिस्सा लिया और उन्हें राजबब्बर के हाथों हार का सामना करना पड़ा. दरअसल उनके पति अखिलेश यादव ने 2009 के चुनाव में दो सीटों कन्नौज और फिरोजाबाद सीट से चुनाव लड़ा था और दोनों ही सीटों पर जीत दर्ज की थी। नामांकन करने के बाद अखिलेश यादव ने एक रोड शो किया। कन्नौज में भारी भीड़ और उत्साह को देखकर डिंपल यादव अभिभूत हो गई। देखना है कि मोदी के उभार काल में भी सपा के भैया अपनी डिंपल भाभी को क्या जीत की तिकड़ी का सेहरा सजाते हैं

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.