हेमा और सपना के बीच मथुरा में टक्कर

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

अनामी शरण बबल

नयी दिल्ली । हरियाणा में हंगामा मचाने के लिए लोकगायिका के रुप में   मशहूर डांसर और बिग बॉस फेम सपना चौधरी आज कांग्रेस में शामिल हो गई । दिल्ली में उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर के घर पर बॉलीवुड स्टार सपना चौधरी  ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। बताया जा रहा है कि  यूपी मथुरा लोकसभा सीट से सपना चौधरी को पार्टी हेमामालिनी के खिलाफ चुनाव मैदान में उतार सकती है। पूरे इलाके में काफी लोकप्रिय सपना चौधरी के टिकट मिलने के बाद हेमा मालिनी के लिए मथुरा सीट निकालना काफी मुश्किल हो सकता है।
उत्तर प्रदेश की मथुरा सीट से बीजेपी ने ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी को दोबारा लोकसभा टिकट दिया है। मथुरा में जाट वोटरों की बहुलता है । हरियाणा की बंपर गर्ल र सपना चौधरी जाट समुदाय से आती हैं। सपना चौधरी और कांग्रेस कनेक्शन की चर्चा उस वक्त हुई थी, जब पिछले साल सोनिया गांधी से मिलने कांग्रेस दफ्तर गयी थीं। इस मुलाकात के बाद सपना ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा की तारीफ़ की थी। एक न्यूज चैनल पर भी सपना ने कहा था कि फिलहाल वह राजनीति में नहीं जाएगी। हालांकि कांग्रेस पार्टी के लिए प्रचार कर सकती हैं और भविष्य में सक्रिय राजनीति में भी आ सकती हैं, लेकिन सबकुछ भगवान की मर्जी और कांग्रेस पर निर्भर है। अब देखना है कि यूपी अध्यक्ष राज बब्बर क्या सपना चौधरी के लिए क्या राहुल गांधी को राजी कर पाएंगे? 

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.