यी दिल्ली। लोकसभा चुनाव के दौरान भारतीय जनता पार्टी खिलाड़ियों पर डोरे डालना आरंभ कर दिया है। पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर को पार्टी में शामिल कराने के बाद अब अंतरराष्ट्रीय एथलीट को पार्टी में शामिल कर लिया है। भाजप के वरिष्ठ नेता जेपी नड्डा और रामलाल की मौजूदगी में मेजर सुरेंद्र पूनिया को भाजपा की सदस्यता प्रदान की गई। मेजर सुरेंद्र पूनिया, विशिष्ट सेवा मेडल एक अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार विजेता खिलाड़ी, लिम्का बुक रिकॉर्ड धारक, चिकित्सक, भारतीय सेना के पूर्व विशेष बल अधिकारी और सोल्जियथॉन मैराथन के संस्थापक हैं। वह पहले भारतीय एथलीट हैं जिन्होंने पावर-लिफ्टिंग और एथलेटिक स्पर्धाओं में लगातार चार वार विश्व चैंपियनशिप में पदक जीते हैं। शानदार खिलाड़ी रहे पूनिया खेल से रिटायर होने के बाद भी नाना प्रकार की खेल गतिविधियों से जुड़े हैं। ग्रामीण स्तर पर इनकी लोकप्रियता और युवाओं में इनके आकर्षण को देखते हुए ही भाजपा ने सुरेन्द्र पूनिया को टिकट देकर चुनाव में भी उतार सकती है। पूनिया के आह्वान पर खासकर पश्चिमी यूपी और हरियाणा के युवा मतदाताओं और खेल से संबद्ध लोगों का झुकाव सुरेन्द्र पूनिया के प्रति संभव है। जिसका पार्टी लाभ उठाना चाहती है। यही वज़ह है कि गौतम गंभीर के बाद मशहूर एथलीट सुरेन्द्र पूनिया को पार्टी में लेकर भाजपा यूथ मोर्चा को पावरफुल करने पर गंभीर है।