गोपाल कांडा और सुखबीर बादल के मेल मिलाप के मायने

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

हरियाणा की राजनीति से जुड़ी सबसे -दो सियासी दिग्गजों की हुई दिल्ली में गुप्त मुलाकात।-गोपाल कांडा और सुखबीर बादल की हुई मुलाकात।-अकाली दल नेता एवम पूर्व उप मुख्यमंत्री सुखबीर बादल ने की मुलाकात।-पूर्व गृह राज्यमंत्री एवम HLP सुप्रीमों गोपाल कांडा से की मुलाक़ात।-मुलाकात से प्रदेश के सियासी गलियारों में हलचल तेज़।

नयी दिल्ली। -बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से बैठक करने के बाद पंजाब के दिग्गज युवा नेता सुखबीर सिंह बादल ने हरियाणा में तुरुप के पत्ते की तरह तेजतर्रार नेता गोपाल कांडा से मुलाकात की। यह मुलाकात तो गोपनीय थी,मगर इसको गुप्त रखने की कोशिश और ललक किसी में भी नहीं थीं। दोनों के बीच की बातचीत क्या हुई यह तो अभी तक खुली नहीं है,‌‌‌‌‌ मगर दोनों के मिलने का युगल फोटो चंडीगढ़ के सभी मीडिया हाउस में पहुंच गए हैं। इसके मायने पर क्यासो का बाजार जरुर गरम हो गया है। -लगता है हरियाणा में चुनावी तैयारियों में जुटा है अकाली दल।-गोपाल कांडा और बादल की मुलाकात से नए राजनीतिक समीकरण बनने के आसार तेज हो गया है। पंजाब की लक्ष्मण रेखा पार करके सुखबीर बादल हरियाणा हिमाचल जम्मू कश्मीर दिल्ली और सिक्ख बहुल कुछ सीटों पर अपना आधिपत्य जमाना चाहते हैं। भरोसेमंद सूत्रों के अनुसार भाजपा सुप्रीमो अमित शाह शिरोमणि अकाली दल    ( बादल) को विस्तार देना चाहते हैं। शाह सिक्ख बहुल क्षेत्रों में बादल खेमे को सबल करने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि अधिक से अधिक सीटों पर एनडीए का ही दबदबा रहता है। इसी एनडीए विस्तार प्लान के तहत ही बादल और कांडा की मुलाकात का रंग दिख सकता है। सिरसा और हिसार लोकसभा क्षेत्र में गोपाल कांडा का खासा प्रभाव है। और इसी योजना के अंतर्गत हरियाणा में यह नया खेल चालू हो गया है। 

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.