भारत की एयर स्ट्राइक से तिलमिलाए पाकिस्तान ने कहा, जवाबी कार्रवाई का हक है
पुलवामा आतंकी आत्मघाती हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान में घुसकर कल रात में एयर स्ट्राइक की है। इस हमले से तिलमिलाए पाकिस्तान ने अब भारत को जवाबी कार्रवाई की चुनौती दी है। एयर स्ट्राइक से बौखलाए पाक विदेश मंत्री ने अपने देशवासियों को धैर्य बरतने की सलाह दी है। अपने नागरिकों से उन्होंने कहा कि यह भारत द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ घोर आक्रामकता थी। यह एलओसी का उल्लंघन है और पाकिस्तान को जवाबी कार्रवाई और आत्मरक्षा का अधिकार है।
उधर एयर स्ट्राइक के बारे में जानकारी देने के लिए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आज शाम पांच बजे बुलाई सर्वदलीय बैठक बुलाई है। जिसमें देश की और खासकर सीमा इलाके की और तनाव समेत भारतीय रणनीति की रुपरेखा पर विचार किया जा सकता है।