पुलवामा शहीदों के लिए 300 पंडितों ने किया हवन
चंडीगढ़/जींद। जगतगुरु शंकराचार्य दिग्विजय मंडल जींद द्वारा पुलवामा आतंकी आत्मघाती हमले में शहीद हुए जवानों की आत्मा की शांति के लिए सोमनाथ संस्कृत महाविद्यालय में विशेष हवन का आयोजन किया गया। इस दौरान जिला भर से 300 से अधिक पंडितों ने एक लाख गायत्री मंत्रों का जाप और हवन पूजा पाठ करके शहीदों की आत्मा की शांति के लिए सामूहिक प्रार्थना की गयी। ।
मंडल के संचालक आचार्य शास्त्री ने कहा कि शहीदों की आत्मा की शांति के लिए विशेष हवन का आयोजन किया गया है। हवन के माध्यम से पुलवामा में शहीद हुए सभी जवानों के लिए प्रार्थना की गई है। भारत के जवान हर समय अपनी जान जोखिम में डाल कर देश की रक्षा करते हैं। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आत्मघाती हमले में सीआरपीएफ के 49 जवान शहीद हो गए। इससे पूरा देश आहत है। हरियाणा के और भी दर्जनों शहरों कस्बों में रोजाना पूजा पाठ भंडारा अन्न वस्त्र दान और शहीदों के परिजनों को आर्थिक सहायता देने के लिए सामूहिक कोष संग्रह किए जा रहे हैं।