शहीदों की मदद के लिए झारखंड के हजारों वकीलों की पहल

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

पुलवामा हमला:
पुलवामा आतंकी आत्मघाती हमले में शहीद परिवार की मदद के लिए झारखंड के 32 हजार वकील मददलगार की भूमिका में आगे आए हैं। ये लोग अगले दो दिन तक राशि जमा करेंगे, इसके बाद इस राशि को प्रधानमंत्री राहत कोष में जमा कराया जाएगा. वहां से पीड़ित परिवार को राहत दी जाएगी। झारखंड हाईकोर्ट में इसको लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन भी हुआ। झारखंड के वकीलों की मददगार भूमिका देश की पहली घटना है जब पूरे सूबे के वकीलों ने सामूहिक पहल की है।
कार्यक्रम में सबसे पहले शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई. इस दौरान दो मिनट का मौन रखा गया. उसके बाद अधिवक्ताओं ने बारी-बारी से सहयोग राशि डिब्बे में जमा किया. अगले दो दिनों तक जिलों के अधिवक्ता राशि जमा करके स्टेट बार काउंसिल को भेजेंगे. इसके बाद स्टेट बार काउंसिल कुल राशि को प्रधानमंत्री राहत कोष में जमा कराएगा।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.