इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी भी मौजूद रहे।
नयी दिल्ली। संसद के सेंट्रल हॉल में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी जी की तैल चित्र का राष्ट्रपति ने अनावरण किया। इस अवसर पर पीएम मोदी ने भी सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि अटल जी अब इस रूप में हमें मार्गदर्शन देते रहेंगे। अटल जी के जीवन पर बहुत से बातें की जा सकती है। घंटो तक कहा जा सकता है फिर भी पूरा नहीं हो सकता। ऐसे व्यक्तित्व बहुत कम होते है। उन्हों ने दशकों तक सत्ता से दूर रहते हुए भी देश की निस्वार्थ सेवा की।
उन्होंने कहा कि उनका व्यक्तिगत जीवन के हित के लिए कभी अपना रास्ता न बदलना, ये अपने आप में सार्वजनिक जीवन में हम जैसे कई कार्यकर्ताओं के लिए बहुत कुछ सीखने जैसा है। अटल जी के भाषण में शक्ति थी और अटल जी की चुप्पी में बराबर शक्ति थी। उनका कम्यूनिकेशन स्किल अद्वितीय था। वो ज्यादा बातचीत नहीं करते थे, ये उनका स्वभाव था। पर उनमें गजब का जज्बा था।
Prev Post