दिल्ली और आसपास के इलाकों में बारिश मौसम ने ली करवट।, अगले 48 घंटे तक भारी बर्फबारी की संभावना*

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

नयी दिल्ली। दिल्ली, पंजाब समेत और जम्मू-कश्मीर में बुधवार से रूक-रूक कर हो रही बारिश से मौसम बदल गया है। पूरे उत्तर भारत में सर्द हवाएं चल रही है। शीतलहर के चलते ज्यादातर क्षेत्रों में तापमान काफी गिर गया है। पश्चिमी विक्षोभ के बनने की वजह से दिल्ली हरियाणा पंजाब हिमाचल प्रदेश उत्तराखंड राजस्थान उत्तरप्रदेश और दिल्ली में अगले 48-72 घंटे तक मौसम सामान्य से नरम रहने की संभावना है।  दिल्ली समेत पंजाब हरियाणा में भी आज सुबह घने बादल छाने से दिन में ही रात हो गई। पूरे उतर भारत में  बारिश और कोहरे की दोहरी मार पड रही है। कोहरे और बारिश के दिल्ली से चलने वाली 16 ट्रेनें देरी से चल रही हैं। वहीं पंजाब में बुधवार रात से लगातार बारिश हो रही है।. पंजाब की तरह जाने और आने वाली दर्जनों ट्रेनों के आवागमन पर असर पड़ा है। सूत्रों के मुताबिक कुछ रेलमार्ग पर भी बाधा आने की सूचना है। कोहरे और धुंध में विजिलिटी  काफी कम होने की वजह से सुबह के दर्जनों फ्लाईट के उड़ान को रद्द करना पड़ा। मौसम विभाग ने फिलहाल  मौसम में और नरमी आने की संभावना प्रकट की है।   ।।   ि

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.