झारखंड से बीजेपी के नेता करिया मुंडा को देश के सर्वोच्च सम्मानों में से एक पद्म भूषण मिला है. उन्हें ये सम्मान समाज में खास योगदान के लिए मिला है!
पद्म भूषण पाने वाले झारखंड के करियामुंडा।
20 अप्रैल 1936 को झारखंड में जन्मे करिया मुंडा लोकसभा के डिप्टी स्पीकर रह चुके हैं. वह भारत सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं. मुंडा पहली बार 1977 में मोरार जी देसाई की सरकार में मंत्री बने. बाद में प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में भी मंत्री रहे. मुंडा बीजेपी के वरिष्ट नेताओं में से एक हैं.झारखंड के खूंटी जिले से तालुक्क रखने वाले करिया मुंडा रांची यूनिवर्सिटी से एमए तक की पढ़ाई पूरी की। राजनीति में वे पहली बार 1977 में खूंटी संसदीय क्षेत्र से लोकसभा चुनाव जीते. जीत का ये सिलसिला 1989, 1991, 1996, 1998, 1999 और 2009 में भी जारी रहा. वह बिहार और झारखंड विधानसभा के सदस्य भी रहे हैं. वर्तमान में भी वह खूंटी के सांसद हैं. करिया मुंडा अपनी सादगी के लिए जाने जाते हैं। यही इनकी उपलब्धि है। |