बिहार की फरार मंत्री का सरेंडर
सुप्रीम कोर्ट की फटकार और मुख्यसचिव और पुलिस महानिदेशक को कोर्ट में तलब किए जाने के बाद सुशासन के खोल से बिहार पुलिस और प्रशासन बाहर निकल कर अपनी खाल बचाने में लगी है। आज नाटकीय परिवर्तन के साथ ही पिछले कुछ दिनों से फरार चल रही पूर्व मंत्री मंजू वर्मा ने बेगूसराय के एक कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया। ठीक उसी तरह उसी समय मुजफ्फरपुर शेल्टर होम बलात्कार कांड के मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर की मुख्य सहायिका शाहिस्ता उर्फ मधु कुमारी ने भी कोई तीन माह के बाद अदालत में आत्मसमर्पण कर दी। एक ही साथ इस कांड से नाता रखने वाली दोनों खलनायिकाओं की गिरफ्तारी के बाद कुछ पर्दे के पीछे की सच्चाई प्रकट होने की उम्मीद हो या न हो पर सुप्रीम कोर्ट में अपनी उतरती इज्जत को बचाने में बिहार के ये नौकरशाह जरुर बच जाएंगे। कोर्ट में पेशी से पहले ही फरार चल रही पूर्व मंत्री मंजू वर्मा को पकड़ने की उम्मीद थी। मालूम हो कि बिहार की समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा के कार्यकाल में ही मुजफ्फरपुर शेल्टर होम बलात्कार कांड और पटना के एक शेल्टर होम से कई लडकियों के भागने की खबर और कुछ शेल्टर होम की लडकियों के गर्भवती होने की खबरें लगातार आती रहती है। बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने तो इसके लिए शेल्टर होम की लडकियों को नेताओं नौकरशाहों और ताकतवरों के पास भेजने का आरोप लगाया था हालांकि तेजस्वी यादव भी मामले की जांच कराने के लिए दवाब बनाने की बजाय केवल आवाज देकर छोड़ दिया। उधर मंत्री मंजू वर्मा के पति चंद्रेश्वर वर्मा अपनी मंत्री पत्नी का दलाल बन गया। हेराफेरी और धन उगाही के साथ ही साथ शेल्टर होम की लडकियों के साथ भी कई तरह के आरोपों से लांछित है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहले तो मंजू वर्मा का बचाव करते थे। मगर लगातार बढ़ते दवाब के सामने नीतीश कुमार ने मंजू का इस्तीफा लिया और सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद जेडीयू से निकाल बाहर कर दिया।
=====बिहार के बेगूसराय के मंझौत अनुमंडल कोर्ट में अपनी पहचान छिपाते हुए बुर्का ओढ़कर पेश हो सरेंडर कर दी। सेहत खराब होने के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। ठीक उसी समय नाटकीय ढंग से मुजफ्फरपुर शेल्टर होम बलात्कार कांड की मुख्य भूमिका निभाने वाली मधु कुमारी उर्फ शाहिस्ता खान ने भी अपने चेहरे को छिपाकर मुजफ्फरपुर के कोर्ट में सरेंडर कर दी। मधु पर आरोप है कि वो शेल्टर होम का सारा काम संभालती थी। इसके संचालक ब्रजेश ठाकुर के साथ मिलकर काम करने वाली मधु पर ही नाबालिग लड़कियों के शोषण की पटकथा तैयार करती थी। सीबीआई की पूछताछ में मधु क्या उगलती है यह तो पूछताछ आरंभ होने के बाद ही पता चलेगा मगर पहले सुप्रीम कोर्ट में अपनी सक्रियता से अपनी भाट चारण शैली में काम करने की छवि से बचना जरूरी है।
=====अलबत्ता, एकाएक बिहार की दो फरार वांछित महिलाओं को एकाएक पकडने की बजाय कोर्ट में सरेंडर करने से भी अंदेशा है कि भले ही मंजू वर्मा ने कोर्ट में सरेंडर किया हो पर इसकी सच्चाई कुछ और है। कहा जा रहा है कि पटना में गिरफ्तार मंजू वर्मा को सरकार के निर्देश पर ही बेगूसराय में ले जाकर अनुमंडल कोर्ट में सरेंडर कराया गया है जबकि खुफिया एजेंसियों की सूचना के बाद मधु को हैदराबाद से गिरफ्तार तो करके कोर्ट में पेश किया गया। देखना है कि इस मामले में अब जांच किस दिशा की ओर जाती है। राजद नेता तेजस्वी यादव को इन गिरफ्तारियां के बाद भी कुछ नहीं होने का अनुमान है। समग्र भारत के साथ बातचीत करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि सरकार में बैठे लोगों के कहने पर ही तो राज्य के अधिकतर शेल्टर होम की मासूम लडकियों के साथ दुर्व्यवहार हो रहे हैं। लडकियां गर्भवती हो रही हैं फिर भी सुशासन कुमार मामले को दबाने में लगे हैं अब सीबीआई और सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में क्या होता है पूरे बिहार को इसी पर कुछ भरोसा है।
|
|