समग्र समाचार सेवा नई दिल्ली, 6 नवम्बर,:
लोक सभा अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा महाजन ने दीपावली की पूर्व संध्या पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। अपने संदेश में श्रीमती महाजन ने कहा : “मैं प्रकाशपर्व दीपावली के शुभ अवसर पर देशवासियों को हार्दिक बधाई देती हूँ । दीपावली का त्यौहार हम सभी को अंधकार से प्रकाश की ओर बढ़ने के लिए प्रेरित करता है। मेरी कामना हैकि इस वर्ष करूणा और प्रेम के दीये जलाकर हम समाज से अज्ञानता, दुख और बुराई रूपी अंधकार को मिटा दें और हम सभी के जीवन में अच्छा स्वास्थ्य, प्रसन्नता तथा समृद्धि लाकर अपने जीवन केपथ को प्रशस्त करें । आइये, हम अपने जीवन में भगवान राम के नैतिक मूल्यों और सिद्धांतों का अनुसरण करने का संकल्प लें और लोगों में शांति, सामाजिक एकता, सद्भावना और मित्रता को बढ़ावा देनेहेतु कार्य करें । मैं सभी देशवासियों का आह्वान करती हूं कि हम सब जरूरतमंदों और वंचितों के जीवन में खुशी और उल्लास लाने के लिए भी प्रयास करें ।