ऐश्वर्या के मोहपाश में तेजप्रताप को बांधे रखना आसान नहीं /अनामी शरण बबल

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
तेजप्रताप के तलाक की अर्जी से लारा परिवार में भूचाल | 
                             बिहार के मुख्यमंत्री रहे लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी के सबसे बड़े विधायक और पूर्व मंत्री बेटे तेजप्रताप यादव ने अपने पांच माह के वैवाहिक संबंधों से निजात पाना चाहते हैं। पटना सिविल कोर्ट में तलाकनामे की अर्जी 13(1)(1ए)हिंदू मैरिज एक्ट के तहत केस नंबर 1208 दायर किया है। इस केस की पहली सुनवाई 29 नवम्बर को होगी। तलाकनामे की खबर को सार्वजनिक करके तेजप्रताप ने अपने परिवार में भूचाल ला दिया है।  तेजप्रताप और ऐश्वर्या के परिजन इस विवाह को बचाने की कोशिश में लगे हैं। इस बीच तेजप्रताप ने अपनी पत्नी ऐश्वर्या पर तीन माह सू प्रताडि़त करने का आरोप लगाते हुए साथ-साथ रहने की सारी संभावनाओं को नकारा है।     उल्लेखनीय है कि इसी साल 12 मई को तेजप्रताप की शादी बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री  दारोगा प्रसाद राय के बेटे चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या से हुई थी। ऐश्वर्या बिहार के दिग्गज नेता और स्वतंत्रता सेनानी दारोगा राय की पोती है। अपनी सात बेटियों की धूमधाम से शादी करने के बाद लालू प्रसाद यादव ने अपने बेटे की शान से शादी की। शादी में मंच पर सजावट के लिए फूल थाईलैंड से मंगवाए गये थे। इस शादी में कोई 50 हजार लोगों ने शिरकत की थी। देश के तमाम नेताओं ने पटना में आकर इस नवदंपति को आशीर्वाद दिया था। शादी में इतना वैभवशाली प्रबंधन था कि आयकर विभाग ने भी इस शादी के खर्चों की मांग की थी।
==== शादी में सात जन्मों तक साथ-साथ रहने और संबंधों को निभाने के लिए जो शपथ लिए गये थे वो महज पांच माह में ही बेदम हो गया। बकौल तेजप्रताप घुट घुट कर जीने रहने से बेहतर है कि साथ-साथ न रहा जाए। वैवाहिक जीवन के तनावपूर्ण हालात के लिए तेजप्रताप ने अपनी मां और पिता लालू प्रसाद यादव को जिम्मेदार ठहराया है। उनका कहना है कि मैं आरंभ से ही इस शादी का विरोधी था। तब मेरी किसी ने कोई बात नही सुनी। ऐश्वर्या के बारे में तेज ने कहा कि हमदोनों के बीच सोसायटी का गैप है। रहन सहन बात विचार और सामाजिक नजरिये में भी काफी अंतर है। बकौल तेजप्रताप पिछले तीन माह से हमलोग में संबंध विच्छेद है दोनों में अबोल सा रिश्ता है। मैं उसके प्रताड़ना का पीड़ित हूं। इस वैवाहिक जीवन से दोनों घुट घुट कर जी रहे हैं। जब संबंधों में इतना अंतर है तो उसे निभाने का कोई मतलब नहीं रह जाता। शादी को एक जिम्मेदारी मानने के बावजूद तेजप्रताप ने कहा कि शादी अगर जेल है आजादी स्वतंत्रता पर बंधन है तो मुझे बंदीगृह वाली शादी मंजूर नहीं है। तलाकनामें की अर्जी देकर अपनी पत्नी को भी आजाद करने की मंशा प्रकट की। उनका कहना है कि मैं तो सारी बातें सार्वजनिक तौर पर कह भी रहा हूँ पर ऐश्वर्या के लिए तो एक बंद कमरे में क्यों घुटना पडे। शादी हमलोग के जीवन में विलाप का कारण बन गया है इसीलिए बिना किसी की परवाह किए में ऐश्वर्या को ध्यान में रखते हुए ही तलाक की अर्जी कोर्ट में दी है। तेजप्रताप का चाहे जो नजरिया रहे मगर शादी को बचाने के लिए ऐश्वर्या के मां बाप राबड़ी परिवार के साथ सुलह की कोशिश कर रहे हैं। सारे कार्यक्रम निरस्त करके तेजस्वी भी अपने परिवार के साथ मिलकर महाभारत को शांत करने में लगे हैं। तेजप्रताप की बडी़ बहन मीशा भारती भी पूरी तरह डैमेज कंट्रोल में जुटी है। रांची झारखंड जेल में बंद लालू यादव से मिलने के लिए मई बहनें रांची गयी है। पहले तेजप्रताप भी रांची जा रहे थे जिनको बडी़ मुश्किल से बीच रास्ते से लौटाया गया। दिल्ली विश्वविद्यालय के मिरांडा कॉलेज से शिक्षा के बाद एमबीए करने वाली ऐश्वर्या अपना एक शानदार कैरियर बनाने की इच्छुक थी। फर्राटेदार अंग्रेजी बोलने वाली ऐश्वर्या को तेजप्रताप के साथ पावर और पोलिटिकल ताकत का तो अहसास है मगर इधर-उधर बिना कहे बताए बाहर रहने वाले तेजप्रताप के साथ संवादहीनता से दोनों को शादी के महज पांच माह में ही साथ-साथ रहना नागवार लगने लगा है। तेजप्रताप इस घुटन से मुक्ति के लिए छटपटा रहे हैं। तो दोनों परिवारों के लोग इस रिश्ते को बचाने की जरूरत और कोशिश में लगे हैं। मगर बहुरंगी स्वभाव के तेजप्रताप के तेवर को नरम करना सरल दिख नही रहा है। अब कोई चमत्कार ही ते ऐश्वर्या के मोहपाश से तेज को बांधने में सफल हो सकता है?
कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.